हाइलाइट्स
- पुलिस ने शुरू किया सर्चिंग अभियान
- पाकिस्तानियों को चुन-चुनकर निकालेंगे
- जम्मू-कश्मीर के छात्रों की सुरक्षा बढ़ी
Pahalgam Terrorist Attack MP Pakistan Visa Outside: पहलगाम आतंकी हमले के छटवें दिन 27 अप्रैल, रविवार से एमपी (MP) में टूरिस्ट वीजा (Tourist visa) पर आए सभी पाकिस्तानियों (Pakistani) के वीजा रद्द (Visa canceled) करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। लंबी अवधि वीजा, राजनयिक और आधिकारिक वीजाधारकों के वीजा अभी रद्द करने के आदेश नहीं है।
जल्द से जल्द पाकिस्तानियों को बाहर करें
भोपाल पुलिस मुख्यालय में शनिवार को आयोजित बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा हैं कि मध्यप्रदेश में पाकिस्तानी वीजाधारक नागरिकों को पहचान कर कार्रवाई की जाए। लंबी अवधि के वीजा, राजनयिक वीजा और आधिकारिक वीजाधारकों को छोड़कर बाकी पाकिस्तानी नागरिकों को जल्द से जल्द बाहर करें। इसमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
जम्मू-कश्मीर के छात्रों की सुरक्षा बढ़ाई
सीएम ने मध्यप्रदेश के कॉलेजों में पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा हैं कि ऐसे छात्रों की पहचान करें। प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने किसी भी तरह से शांति व्यवस्था भग नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, जानें गर्मी से राहत मिलेगी या नहीं
समय सीमा के बाद पर होगी कार्रवाई
दरअसल, शुक्रवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। जिसमें उन्होंने 27 अप्रैल से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से बाहर करने को कहा हैं। गृहमंत्री शाह ने यह भी कहा हैं कि तय समय सीमा के बाद कोई पाकिस्तानी नागरिक मिले तो उस पर कार्रवाई करें।
इंदौर थाने में केस दर्ज नहीं किया तो भोपाल पहुंची छात्रा ने पुलिस से कहा- मुझे भी फरहान ने टॉर्चर किया
MP College Love Jihad: भोपाल के बाद अब छात्राओं से रेप और ब्लैकमेलिंग एक और मामला इंदौर कॉलेज (Indore College) से सामने आया है। जब इंदौर थाने में पुलिस ने शिकायत पर एक्शन नहीं लिया तो एक छात्रा भोपाल पहुंची। यहां पुलिस को छात्रा ने अपनी आपबीती सुनाई। छात्रा का आरोप है कि भोपाल में लव जिहाद गैंग के फरहान सहित उसके साथियों ने उसे टॉर्चर किया है। जिसके बाद भोपाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…