Fix 5G Network Disappearing Issue: देश के कई इलाकों में बेहतर 5G नेटवर्क की रेंज मिल रही है लेकिन अब भी कई बार 5G नेटवर्क 4G में शिफ्ट हो जाता है। ऐसे में सिर्फ कुछ सेटिंग बदलने से इस समस्या से राहत मिल सकती है और आप 4G को 5G नेटवर्क में लॉक कर सकते हैं। ऐसा करने न सिर्फ इंटरनेट स्पीड बेहतर होगी, बल्कि कॉल ड्रॉप जैसी समस्या भी काफी हद तक ठीक हो जाएगी।
ऐंड्रॉइड में ऐसे नेटवर्क करें सेट (Fix 5G Network Disappearing Issue)
इस सेटिंग को अनलॉक करने के लिए सबसे पहले आपको एक सीक्रेट कोड एंटर करना होगा, जिसे डायल करने के बाद डिवाइस में एक हिडन सेटिंग खुलेगी। ऐसे करें सेटिंग ऑन-
- सबसे पहले अपने डिवाइस पर ##4636## कोड डायल करें।
- कोड डालने के बाद फोन की हिडन सेटिंग ओपन होगी।
- सेटिंग खुलने के बाद ‘Phone Information’ सेक्शन में जाएं।
- इसके बाद ‘Set Preferred Network Type’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब ‘NR only’ यानी सिर्फ 5G नेटवर्क वाला ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- बस ये करते ही आपका Android फोन सिर्फ 5G नेटवर्क पर काम करेगा।
iPhone में ऐसे करें 5G नेटवर्क सेट
आईफोन में 5G नेटवर्क सेट करने के लिए आपको कोई कोड नहीं डालना है, बल्कि आप सीधे सेटिंग में जाकर इसे सेट कर सकते हैं।
- सबसे पहले आईफोन की सेटिंग में जाएं।
- अब मोबाइल सर्विस पर क्लिक करें।
- वॉयस और डेटा वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इधर से आपको 5G ऑन वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- ऐसा करने से आईफोन में सिर्फ 5G नेटवर्क ही काम करेगा।
हालांकि, इस सेटिंग को ऑन करने से आपको एक समस्या भी आ सकती है। अगर आप ऐसी जगह पर जाते हैं जहां 5G नेटवर्क नहीं है, वहां इस सेटिंग को बदलना जरूरी हो जाएगा। नहीं तो जब तक आप वापस 5G नेटवर्क जोन में नहीं जाते सिम कार्ड का नेटवर्क गायब रहेगा।
Best AI Smartphones Under 20K: 20,000 के अंदर मिलने वाले बेस्ट AI मोबाइल फोन्स, जानिए टॉप 6 ऑप्शन्स
Best AI Smartphones Under 20K: आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अगर आप ₹20,000 के बजट में एक शानदार AI फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं टॉप 6 बेस्ट AI मोबाइल फोन्स की लिस्ट। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..