हाइलाइट्स
- इंदौर की छात्रा का भी वीडियो मिला
- जांच में जुटी एसआईटी की टीम
- 5 अश्लील वीडियो भी सामने आए
MP College Love Jihad: भोपाल के बाद अब छात्राओं से रेप और ब्लैकमेलिंग एक और मामला इंदौर कॉलेज (Indore College) से सामने आया है। जब इंदौर थाने में पुलिस ने शिकायत पर एक्शन नहीं लिया तो एक छात्रा भोपाल पहुंची। यहां पुलिस को छात्रा ने अपनी आपबीती सुनाई। छात्रा का आरोप है कि भोपाल में लव जिहाद गैंग के फरहान सहित उसके साथियों ने उसे टॉर्चर किया है। जिसके बाद भोपाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंदौर में भी छात्राओं से ब्लैकमेलिंग
भोपाल (Bhopal) के इस ग्रुप ने इंदौर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में भी भोलीभाली छात्राओं से ब्लैकमेलिंग की। कुछ दिन पहले इंदौर के एक थाने में यह मामला पहुंचा, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। जिसके बाद एक छात्रा ने भोपाल का रूख किया। जिसके बाद इंदौर (Indore) का मामला सामने आया है। छात्रा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसे टॉर्चर किया जा रहा है। डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल (DCP Zone 2 Sanjay Agrwal) ने जांच के लिए एक पत्र इंदौर पुलिस को भेजा है। डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल ने अपील की हैं कि और भी कुछ छात्राओं से इस तरह की घटना हुई हैं तो वह भी शिकायत करें। उनकी शिकायत को गोपनीय रखा जाएगा।
पीड़ित 3 छात्राएं सामने नहीं आई
भोपाल पुलिस ने आरोपी फरहान खान के जब्त मोबाइल से 5 अश्लील वीडियो बरामद किए। जिसमें 6 छात्राओं को आरोपी पीटता नजर आ रहा है। वीडियो में सामने आई तीन छात्राओं ने एफआईआर दर्ज कराई है। बाकी 3 पुलिस के सामने नहीं आई हैं। एक छात्रा फरहान को भाई मानती थी, फरहान ने उसे भी नहीं छोड़ा। ऐसे ही कई लड़कियों से उसके संबंध सामने आए।
ग्रुप के 3 आरोपी अब भी फरार
इस ग्रुप में शामिल तीन आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं। शनिवार को साहिल खान को भी हिरासत में लिया गया। पन्ना निवासी साहिल भोपाल अशोका गार्डन में डांस क्लास चलाता था। यहां हिंदू लड़कियों को जाल में फंसाकर मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो बनाता था। उसके मोबाइल से वीडियो भी मिले है।
500 रुपए में लाता-छोड़ता था लड़कियां
पूछताछ में सामने आया कि फरहान का दोस्त मैकेनिक साद ही 500-500 रुपए में लड़कियों को लाता—छोड़ता था। उन्हें जबरदस्ती गांजे का नशा कराता था। पूछताछ में आरोपी फरहान ने कहा कि उसे गिरफ्तारी का अंदेशा होता, तो वह आपतिजनक वीडियो वायरल कर देता।
ये भी पढ़ें: Bhopal College Love Jihad Case: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने 2 हफ्ते में मांगा जवाब, भोपाल आएगी महिला आयोग की टीम
अबरार फरार, बिहार भी गई पुलिस
कोलकाता के अबरार के भोपाल स्थित कमरे में भी लड़की से रेप किया गया था। हालांकि वह पढ़ाई बीच में छोड़कर वापस लौट गया। कोलकाता में पुलिस के दबोचने से पहले वह फरार हो गया। नबील को भी गिरफ्तार करने पुलिस बिहार गई है। इस पर लड़कियों को बदनाम कराने का आरोप है। यह भी बीच से पढ़ाई छोड़ वापस चला गया था।
फरहान के मोबाइल में अली का वीडियो
इस गैंग से जुड़े अली खान ने जून 2024 में अशोका गार्डन स्थित घर में कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म किया था, जिसका वीडियो फरहान के मोबाइल में मिला है। जुलाई में मिलने के बहाने छात्रा से फरहान ने ज्यादती की थी। पुलिस इस मामले भी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: MP Gold Rate Today: सोने के भाव स्थिर, चांदी में 1 हजार का उछाल, जानें आज के सोने-चांदी के रेट