CGPSC Bharti Scam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) 2021 भर्ती परीक्षा (CGPSC Bharti Scam) में अनियमितताओं और चल रही सीबीआई जांच के बीच, राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए चयनित अधिकारियों के नियमितीकरण पर रोक लगा दी है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इस संबंध में सभी विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि पीएससी 2021 के चयनित जो भी अधिकारी वर्तमान में परिवीक्षा अवधि (Probation Period) में हैं, उनकी परिवीक्षा अवधि समाप्त नहीं की जाए और बिना विभागीय अनुमति के उन्हें नियमित न किया जाए।
राज्य सरकार के इस निर्णय का प्रभाव 152 अधिकारियों पर पड़ा है, जो इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित हुए थे। वहीं, 18 कैंडिडेट्स की नियुक्ति प्रक्रिया पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है। कुल 170 पदों के लिए 11 मई 2023 को चयन सूची जारी की गई थी, जिसके आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए थे।
सीबीआई जांच, कई गिरफ्तारी
CGPSC 2021 भर्ती (CGPSC Bharti Scam) में बड़ी गड़बड़ी सामने आई थी। इसकी जांच सीबीआई को सौंपने के बाद जांच में तेजी आई। जांच में आयोग के उस समय के अध्यक्ष रहे टामन सिंह सोनवानी, सचिव, 1 उद्योगपति और कुछ चयनित अभ्यर्थियों समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के बाद से चयनित कैंडिडेट्स की सेवा स्थायीत्व प्रक्रिया पर संदेह के बादल मंडरा रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें: CG Open Board Paper Leak: गरियाबंद में ओपन स्कूल परीक्षा में 12वीं की जगह 10वीं का पेपर बांटा, तीन अधिकारी सस्पेंड
परिवीक्षा अवधि में ही रहेंगे अधिकारी
राज्य सरकार (CGPSC Bharti Scam) का मानना है कि यदि अधिकारियों को नियमित कर दिया जाता है, तो जांच पूरी होने से पहले उनके खिलाफ कार्रवाई करना कानूनी रूप से जटिल हो सकता है। इसलिए, जब तक सीबीआई की जांच पूरी नहीं होती, तब तक सभी चयनित अधिकारी परिवीक्षा अवधि में ही रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Royal Enfield Hunter 350 2025: नए रियर सस्पेंशन और कई खास फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Royal Enfield Hunter 350