रिपोर्ट- आलोक राय
हाइलाइट्स
- यूपी सहकारी न्यायाधिकरण को मिला नया नेतृत्व।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हुई नियुक्तियां।
- लंबित मामलों की दिशा में सरकार का बड़ा कदम।
UP Cooperative Tribunal Appointment: उत्तर प्रदेश सरकार ने सहकारी न्यायाधिकरण में लंबे समय से खाली चल रहे अध्यक्ष और सदस्य के पदों पर अहम नियुक्तियां करते हुए न्यायाधिकरण की कार्यक्षमता को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। शासन के जारी आदेश के अनुसार, अवकाश प्राप्त जिला जज विनोद कुमार सिंह को सहकारी न्यायाधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जबकि अवकाश प्राप्त IAS अच्छेलाल सिंह यादव को न्यायाधिकरण का सदस्य बनाया गया है।
इस संबंध में प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह नियुक्तियाँ की गई हैं।
न्यायपालिका और प्रशासनिक अनुभव का मिलेगा लाभ
विनोद कुमार सिंह, जो बहराइच के मूल निवासी हैं, न्यायिक सेवा में रहते हुए कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं और उन्हें न्यायिक विषयों की गहरी समझ है। वहीं गाजीपुर के रहने वाले अच्छे लाल यादव सहकारिता विभाग के विशेष सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और विभाग में रहते हुए कई सुधारात्मक निर्णय लिए हैं जो सहकारिता के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुए।
न्यायाधिकरण के कार्यों में आएगी तेजी
मंत्री जेपीएस राठौर ने दोनों अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि इनके अनुभव और कार्यकुशलता से सहकारी न्यायाधिकरण में लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण होगा और आमजन को समयबद्ध न्याय मिलने में मदद मिलेगी।
FIITJEE Coaching Scam: 15 हजार छात्रों से हड़पे 206 करोड़ रुपए, ईडी की छापेमारी में बड़ा खुलासा, करोड़ों के जेवर बरामद
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिटजी कोचिंग संस्थान पर बड़ा घोटाला करने का मामला सामने आया है। जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 206 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा किया है। ईडी की छापेमारी में 32 कोचिंग सेंटर बंद करने और छात्रों से धोखाधड़ी करने के पुख्ता सबूत मिले हैं। पूरी खबर पढने के लिए क्लिक करें