Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर (Balrampur) जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां जंगली सूअर (Wild Boar) के शिकार के दौरान भरमार बंदूक (Traditional Gun) से चली गोली लगने से एक 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र का नाम मुकेश कुमार आयाम (Mukesh Kumar Aayam) था, जिसने इस साल 12वीं बोर्ड (12th Board Exam) की परीक्षा दी थी।
जंगल में शिकार के दौरान चली गोली, मौके पर मौत
यह घटना त्रिकुंडा थाना (Trikunda Police Station) क्षेत्र के डिंडो चौकी (Dindo Outpost) के अंतर्गत ग्राम बेलसर (Belsar) के जंगलों में हुई। शुक्रवार को ग्राम निवासी राजेंद्र पंडो (Rajendra Pando) अपने साथी मुकेश और अन्य ग्रामीणों के साथ जंगल में शिकार के लिए गया था।
दोपहर के समय सभी अलग-अलग होकर जंगली सूअर की तलाश कर रहे थे। तभी झाड़ियों से आवाज आने पर राजेंद्र ने भरमार बंदूक से फायर कर दिया। गोली सीधे मुकेश को लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा।
अस्पताल ले जाने से पहले ही छात्र की हो गई मौत
गोली लगते ही मुकेश जमीन पर तड़पने लगा। साथी राजेंद्र और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से घबराए राजेंद्र ने देर शाम गांव आकर घटना की सूचना दी।
पूरी रात शव के पास बैठे रहे परिजन और ग्रामीण
घटना की सूचना मिलने के बाद डिंडो पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने के कारण शव का पंचनामा नहीं किया जा सका। मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने पूरी रात जंगल में शव की पहरेदारी की।
शनिवार सुबह डिंडो और त्रिकुंडा पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोपी गिरफ्तार, बंदूक जब्त, जांच जारी
पुलिस ने आरोपी राजेंद्र पंडो को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल की गई भरमार बंदूक को जब्त कर लिया गया है। रामानुजगंज (Ramanujganj) एसडीओपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अपराध दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: सेवानिवृत्त कर्मचारी से वसूली अवैध, राज्य सरकार को राशि लौटाने का आदेश
यह भी पढ़ें: CG भारतमाला परियोजना घोटाला: EOW ने 4 अधिकारियों को किया गिरफ्तार, 220 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार की आशंका