रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव
हाइलाइट्स
- कानपुर में पहलगाम पीड़ितों को दी गई श्रद्धांजलि।
- पाकिस्तानी झंडा जलाकर जताया विरोध।
- पाकिस्तान से बदला लेने की जोरदार मांग।
Pahalgam Victims Tribute: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार 26 अप्रैल सुबह आर्यनगर स्तिथ परशुराम वाटिका में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और जान से मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान से मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों की याद में आयोजित इस सभा में 200 से अधिक लोग शामिल हुए।
देशभक्ति नारों से गूंजा वातावरण
इस भावुक मौके पर नागरिकों, सामाजिक संगठनों, शिक्षकों, चिकित्सकों, मॉर्निंग वॉकर्स, माताओं, बहनों और बच्चों ने अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित की। “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। सभा के दौरान पाकिस्तान के प्रति लोगों का आक्रोश जमकर फूटा। लोगों ने पाकिस्तान का झंडा पैरों तले रौंदते हुए उसमें आग लगा दी और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” तथा “पाकिस्तान होश में आओ” जैसे नारे लगाए। उपस्थित लोगों ने सरकार से आतंकवादियों के खात्मे के लिए पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाई की मांग की।
इस सभा में 9 जून 2024 को शिव खोड़ी आतंकी हमले के पीड़ित दिनेश गुप्ता भी शामिल हुए। उन्होंने कहा, “जो मैंने देखा, वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। शहीदों की कुर्बानी को हम कभी नहीं भूलेंगे।”
ये भी पढ़ें- मिर्जापुर में गर्भवती महिला समेत चार की लोगों की मौत, पलटी गयी एंबुलेंस, मची चीख-पुकार
2000 के अमरनाथ हमले के चश्मदीद की पीड़ा
वहीं, 2000 के अमरनाथ यात्रा के दौरान पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीद डॉ. हेमंत मोहन ने कहा कि आतंकवाद भारत को वर्षों से लहूलुहान कर रहा है और अब इसका स्थायी समाधान जरूरी हो गया है।
पाकिस्तान से बदला लेने की जोरदार मांग
वरिष्ठ समाजसेवी दीपक मालवीय, महेश मिश्रा, सुरेश बाजपेई, सुधा त्रिवेदी और पंखा शर्मा सहित कई वक्ताओं ने पाकिस्तान से बदला लेने और आतंकियों को सजा देने की मांग की। लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर रसगुल्ला खान और पाकिस्तानी अधिकारी आसिफ मुनीर का नाम लेकर उन्हें सजा देने की मांग भी उठी।
आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सभा में वक्ताओं ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर सक्रिय 200 से अधिक आतंकियों को खत्म करने और पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाई करने का यह उचित समय है।
प्रधानमंत्री मोदी को समर्थन का संकल्प
सभा के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुए लोगों ने एक स्वर में कहा, “मोदी जी, पाकिस्तान में घुसकर मारो, पूरा देश आपके साथ है।”
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद उप्र से 100 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी, लांग टर्म वीजा वालों को छूट
पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। राज्य पुलिस प्रमुख डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक 100 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़कर अपने देश लौट चुके हैं, जबकि शॉर्ट टर्म वीजा वालों को 26 अप्रैल तक देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें