Rojgar Mela 2025: केंद्र सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रोजगार मेला 2025 का आयोजन शनिवार, 26 अप्रैल को देशभर के 47 स्थानों पर एक साथ किया जा रहा है। भोपाल, ग्वालियर और इंदौर जैसे प्रमुख शहरों को इस आयोजन के लिए चुना गया है। भोपाल में यह आयोजन विलियंट कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा, जिसकी मेजबानी आयकर विभाग कर रहा है। यह पहली बार है जब भोपाल में इस स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है।
इंदौर में 140 युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
इस मेले में इंदौर से चयनित 140 अभ्यर्थियों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। यह युवा उम्मीदवार गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, रेलवे विभाग, वित्तीय सेवा, उच्च शिक्षा विभाग समेत कई केंद्रीय विभागों में सेवाएं देंगे।
पीएम मोदी वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में आयोजित रोजगार मेलों में शामिल होंगे और 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह कार्यक्रम रोजगार मेले के 15वें संस्करण का हिस्सा है। पीएमओ के अनुसार, यह आयोजन युवाओं को सशक्त बनाने और सरकारी भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में होगी बारिश: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, जानें कहां-कहां गिरेगा पानी, कैसा रहेगा भोपाल और इंदौर का मौसम
रोजगार मेले के उद्देश्य
रोजगार मेला केंद्र सरकार की रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इस पहल के जरिए न केवल बेरोजगारी को कम किया जा रहा है, बल्कि देश की प्रशासनिक व्यवस्था को भी मज़बूती मिल रही है। अक्टूबर 2022 में इस योजना की शुरुआत के बाद से अब तक 10 लाख से अधिक स्थायी सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं।
दिसंबर 2024 में भी हुआ था रोजगार मेला
दिसंबर 2024 में हुए 14वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए थे। उस दौरान उन्होंने बताया था कि भारत ने 21 देशों के साथ प्रवास और रोजगार समझौते किए हैं, जिनमें जापान, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, यूके और खाड़ी देश शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत का युवा आज आत्मविश्वास और कौशल से भरपूर है, और हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहा है।
यह भी पढ़ें- Bhopal College Sex Scandal Update: फरहान ने B.Tech की दो सगी बहनों को भी किया ब्लैकमेल, दोनों ने छोड़ी पढ़ाई