रिपोर्ट: अंकित श्रीवास्तव, गोरखपुर
Gorakhpur Road Accident: गुलरिहा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर टोला के भगवानपुर में एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है, घटनाओं समय की बताई जा रही है जब परिवार वाले गर्मी से राहत के लिए दरवाजे के सामने चारपाई पर बैठे हुए थे।
इसी दरमियान मलंग चौराहे की ओर से आ रही कार ने एक ही परिवार के 7 लोगों को कुचल दिया है। जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
जहां पर डॉक्टरों ने मां–बेटी को मृत्यु घोषित कर दिया। वही परिवार के 5 लोगों का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
कार चालक मौके से फरार, कार में मिली शराब की बोतल
गाड़ी में बैठ कर सवार घटना के बाद मौके से फरार हो गए मौके पर मौजूद ग्रामीण की मदद से कर में बैठे एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है। इस पूरी घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है बताया जा रहा है कि पकड़ा गया व्यक्ति अपने आप को फोटोग्राफर बता रहा है और वह शादी समारोह में जाने की बात कर रहा था। कार के अंदर से शराब की बोतल, गिलास और नमकीन के पैकेट भी मिले है। प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि कार सवार व्यक्ति गुलरिया थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।
परिवार की यह लोग बैठे थे घर के बाहर
घटना के समय परिवार के 7 लोग घर के बाहर बैठे हुए थे। जिसमें अतमुद्दीन की पत्नी मरियम (50) वर्ष, जुबेर (14) वर्ष, राबिया खातून (32) वर्ष, निहाल (5) वर्षीय, अतमुद्दीन के छोटे भाई मैनुद्दीन की पत्नी सैयदा खातून (45) वर्ष, सूफिया खातून (16) वर्ष मौजूद थे। यह सभी लोग गर्मी से राहत पाने के लिए घटना के समय घर के सामने चारपाई पर बैठे थे। इन सभी घायलों को ग्रामीण और पुलिस की मदद से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने सैयदा खातून (45) वर्ष और बेटी सूफिया खातून (16) वर्ष को मृत्यु घोषित कर दिया है। बाकी घायलों का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
क्या कहना है पुलिस का
गोरखनाथ सीओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में 7 लोग घायल थे। जिसमें मां बेटी समेत 2 लोगों की मौत हो चुकी है। बाकी घायलों का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। कार सवार लोगों की तलाश चल रही है। कार में बैठे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछता चल रही है। दुर्घटना किस कारण से हुई यह भी पता लगाया जा रहा है। कार सवार सभी लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
मुख्यमंत्री जी ने जनपद गोरखपुर में हुए हादसे का संज्ञान लिया लेते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। इसके साथ ही सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
यह भी पढ़ें: Gorakhpur Road Accident: मौत की रफ्तार! एक ही परिवार के 7 लोगों पर चढ़ाई कार, मां–बेटी की मौत