Dinesh Mirania Family Interrogation: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी (Baisaran Valley, Jammu and Kashmir) में हुए आतंकवादी हमले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने तेजी दिखाते हुए अब छत्तीसगढ़ के रायपुर में दस्तक दी है।
जांच के तहत एनआईए की पांच सदस्यीय टीम शनिवार शाम समता कॉलोनी (Samta Colony, Raipur) स्थित मृतक दिनेश मिरानिया (Dinesh Mirania) के घर पहुंची और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की।
शादी की सालगिरह पर टूट पड़ा आतंक का कहर

दिनेश मिरानिया एक स्टील व्यापारी (Steel Businessman) थे और वह अपनी पत्नी नेहा मिरानिया (Neha Mirania), बेटे शौर्य (Shaurya) और बेटी लक्षिता (Lakshita) के साथ कश्मीर की यात्रा पर गए थे।
45 वर्षीय दिनेश अपनी शादी की सालगिरह मना रहे थे, जब बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में दिनेश की जान चली गई और खुशियों का पल एक दर्दनाक त्रासदी में तब्दील हो गया।
एनआईए ने सात अहम बिंदुओं पर की पूछताछ
शाम करीब 7:25 बजे एनआईए टीम मिरानिया निवास पर पहुंची। टीम ने परिवार के तीनों सदस्यों से विशेष रूप से उस दिन की घटनाओं की क्रमवार जानकारी ली। पूछताछ में यह जानने की कोशिश की गई कि हमला अचानक हुआ या पहले से कोई संदिग्ध गतिविधि महसूस हुई थी।
परिवार ने बताया दर्दनाक मंजर

परिवार के सदस्यों ने बताया कि दिनेश बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे थे, तभी अचानक गोली चली और अफरा-तफरी मच गई। नेहा मिरानिया ने बताया कि वो खुद भी सदमे में हैं और अब तक इस घटना से उबर नहीं पाई हैं।
एनआईए इस हमले में स्थानीय समर्थन, आतंकी नेटवर्क और सुरक्षा चूक (Security Lapse) जैसे बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। सूत्रों की मानें तो एजेंसी जल्द ही बैसरन में स्थानीय चश्मदीदों से भी पूछताछ कर सकती है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने जांच एजेंसी को पूरा सहयोग देने की बात कही है। वहीं रायपुर प्रशासन ने मिरानिया परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ भारतमाला प्रोजेक्ट में 48 करोड़ का घोटाला उजागर: EOW की छापेमारी से हुआ खुलासा, कई ठिकानों से दस्तावेज जब्त