CBI Raid In Bilaspur: बिलासपुर (Bilaspur) में शुक्रवार की सुबह एक विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झाझरिया कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (Jhajharia Construction Limited) के दफ्तर पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की छापेमारी की।
यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब दफ्तर में कर्मचारी रोज़ाना के कामकाज में लगे हुए थे। करीब 8 से 10 अफसरों वाली टीम ने पूरी बिल्डिंग को घेरते हुए तलाशी शुरू की।
रेलवे प्रोजेक्ट्स में घोटाले की आशंका
CBI सूत्रों के अनुसार, यह छापा रेलवे प्रोजेक्ट्स (Railway Projects) से जुड़े ठेकों में संभावित भ्रष्टाचार (Suspected Corruption) और अनियमितताओं (Irregularities) की जांच के तहत मारा गया है। झाझरिया कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को पिछले कुछ वर्षों में रेलवे से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट्स के ठेके मिले हैं, जिनकी लागत करोड़ों रुपये में है।
CBI अधिकारियों ने दफ्तर में मौजूद वित्तीय दस्तावेज (Financial Documents), बिलिंग रिकॉर्ड्स (Billing Records) और डिजिटल डेटा (Digital Data) की गहन जांच की। कई महत्वपूर्ण फाइलों को जब्त कर आगे की जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। साथ ही कंपनी के उच्च अधिकारियों से भी मौके पर ही पूछताछ की गई।
CBI का आधिकारिक बयान अब तक नहीं
हालांकि CBI की ओर से अभी तक इस छापे को लेकर कोई आधिकारिक प्रेस नोट जारी नहीं किया गया है, लेकिन जांच से जुड़े अधिकारियों ने इशारा दिया है कि यह केवल शुरुआत है और आने वाले दिनों में अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी (Future Raids) की जा सकती है।
बिलासपुर के व्यापारिक हलकों में हड़कंप
CBI की इस कार्रवाई के बाद बिलासपुर के व्यापारिक जगत में हलचल मच गई है। झाझरिया कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को स्थानीय स्तर पर एक बड़ी ठेकेदार कंपनी माना जाता है, जो न केवल रेलवे बल्कि अन्य सरकारी निर्माण कार्यों में भी सक्रिय है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मुस्लिम समाज का विरोध प्रदर्शन: रायपुर और गरियाबंद में निकाली रैली, पहलगाम आतंकी हमले का किया विरोध
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बचा छत्तीसगढ़ का ये परिवार: बंदूक की नोक पर तीन बार अल्लाह-अल्लाह कहकर बचाई जान