CG Naxalite Peace Letter: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ चल रहे लगातार एनकाउंटर (Encounters) और सैन्य अभियानों ने माओवादियों (Maoists) को बैकफुट पर ला दिया है।
बीजापुर (Bijapur) जिले में छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) और अर्धसैनिक बलों (Paramilitary Forces) ने हाल ही में माओवादियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त ऑपरेशन (Joint Operation) शुरू किया है, जिसने नक्सल संगठन की नींद उड़ा दी है।
पत्र लिखकर की कार्रवाई रोकने की अपील
इसी दबाव में आकर माओवादियों ने एक प्रेस नोट (Press Note) के ज़रिए सरकार से शांति वार्ता (Peace Talks) की पेशकश की है। पत्र में नक्सलियों ने कहा है कि युद्ध और हिंसा की जगह अब संवाद और समाधान का रास्ता अपनाना चाहिए। उन्होंने बीजापुर सीमा पर चल रहे सैन्य अभियान को तुरंत रोकने की मांग की है।
उत्तर पश्चिम बस्तर ब्यूरो ने जारी किया पत्र
यह पत्र उत्तर पश्चिम बस्तर (Northwest Bastar) क्षेत्र के माओवादी ब्यूरो प्रमुख ने जारी किया है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत की सख्त ज़रूरत है। पत्र में साफ तौर पर लिखा गया है कि वे शांति की दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं, बशर्ते सरकार सैन्य कार्रवाई को रोके।
बीजापुर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र (Usoor Police Station) के पहाड़ी इलाकों में पिछले 55 घंटों से सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। यह इलाका तेलंगाना की सीमा से लगा हुआ है, जो लंबे समय से नक्सल प्रभावित रहा है।
इस अभियान में अब तक 5 माओवादियों को मार गिराया गया है। माना जा रहा है कि यह ऑपरेशन अभी कम से कम तीन दिन और चलेगा।
सरकार की रणनीति से नक्सली बौखलाए
सरकार की आक्रामक रणनीति और लगातार सफलता से नक्सलियों के हौसले पस्त होते दिख रहे हैं। एक तरफ जहां सुरक्षाबल माओवादियों की कमर तोड़ने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर नक्सली अब शांति वार्ता की पेशकश कर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: CG News: केंद्र के निर्देश पर प्रदेश में चलेगा सत्यापन, पुलिस कर रही सार्क वीजा वालों की तलाश
यह भी पढ़ें: Bijapur: बस्तर फाइटर्स, CRPF की संयुक्त कार्रवाई, 3 महिला नक्सलियों के शव बरामद