Aaj ka Rashifal 26 Arpil 2025 Shanivar Dhanu Makar Kumbh Meen: शनिवार 26 अप्रैल 2025 को त्रयोदशी ग्रहों की चाल राशि चक्री आखिरी 4 राशियों में धनु, मकर, कुंभ, मीन के लिए खास रहेगा।
सूर्य को गोचर (Surya Gochar) , मंगल की चाल (Mangal Gochar ) धनु राशि वालों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है। मीन वालों को खुशखबरी मिलेगी तो वहीं कुंभ वालों के लिए लव मैरिज के योग बन रहे हैं। पढ़ें धनु, मकर, कुंभ, मीन का दैनिक राशिफल (Daily Horoscope 2025) ।
धनु, मकर, कुंभ, मीन का दैनिक राशिफल (Horoscope 2025)
धनु राशि का दैनिक राशिफल (Dhanu Rashi Daily Horoscope)
शनिवार का दिन दिन धनु राशि के जातकों के लिए मिलाजुला असर दिखाएगा। परिवार के साथ आप खुशनुमा समय बिता पाएंगे। परिवार में कोई इवेंट में शामिल हो सकते हैं। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। व्यापार को लेकर किसी यात्रा पर जा सकते हैं। अगर जमीन भूमि संबंधी कोई लेनदेन करने वाले हैं तो आपको कागजों को खंगालने के बाद ही साइन करना होगा। पिता को नेत्र संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं। इसलिए पिता की सेहत का ध्यान रखने की सलाह आपको दी जा रही है।
मकर राशि का दैनिक राशिफल (Makar Rashi Daily Horoscope)
सेहत के मामले में शनिवार का दिन इन जातकों के लिए उतार—चढ़ाव वाला रहेगा। दिन कमजोर रहेगा। काम की अधिकता के चलते आपको शारीरिक और मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है। बाहर जाते समय कीमती सामान का ध्यान रखें। चोरी की आशंका है। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो नई नौकरी और प्रमोशन के योग हैं। माहौल खुशनुमा रहेगा। भाग्य के भरोसे न रहें, वरना परेशानी बढ़ सकती है। मेहनत, बुद्धि और विवेक से काम लें।
कुंभ राशि का दैनिक राशिफल (Kumbh Rashi Daily Horoscope)
कुंभ राशि वालों के लिए दिन अनुकूल रहेगा। परिवार के साथ पुरानी यादों को ताजा कर पाएंगे। यदि आप अविवाहित हैं तो आपको नया लाइफ पार्टनर मिल सकता है। आपको पार्टनर का साथ मिलेगा। हो सकता है कि पुराने निवेश आपको लाभ दिला दें। पारिवारिक कलह सिरदर्द का कारण बन सकती है। व्यापार में पैसा लगाने के लिए समय बेहतर है। विद्यार्थियों हैं तो सीनियर्स की मदद आपके काम आ सकती है।
मीन राशि का दैनिक राशिफल (Meen Rashi Daily Horoscope)
मीन राशि के लिए दिन ख़ुशियां लेकर आएगा। लव लाइफ में हैं तो दिन बढ़िया रहेगा। आपको अपने प्रिय से कोई उपहार मिल सकता है और आप अपने साथी के प्रति समर्पित दिखाई देंगे। व्यापार में पार्टनरशिप से बचें। वरना परेशानी हो सकती है। ऑनलाइन पैसा कमाते हैं तो सतर्क रहें। धोखाधड़ी में फस सकते हैं। विद्यार्थियों हैं तो प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
मां को पैरों में दर्द की शिकायत हो सकती है।
यह भी पढ़ें:
धनु, मकर, कुंभ, मीन दैनिक राशिफल 27 अप्रैल