हाइलाइट्स
- सामूहिक विवाह योजना का लाभ, अब 3 लाख वार्षिक आय वालों को
- 60,000 रुपये कन्या के बैंक खाते में जमा किए जाएंगे
- 15,000 रुपये विवाह समारोह पर खर्च किए जाएंगे
Up Dearness Allowance Increased: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 12 लाख से अधिक पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता (DA) 53% से बढ़ाकर 55% कर दिया है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी, और जनवरी से मार्च तक का बकाया भुगतान एरियर के रूप में किया जाएगा। हालांकि, यह बढ़ोतरी उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, स्थानीय निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों पर लागू नहीं होगी।
सामूहिक विवाह योजना का लाभ, अब 3 लाख वार्षिक आय वालों को भी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की पात्रता आय सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपये वार्षिक कर दी है, ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। साथ ही, नवविवाहित जोड़ों को मिलने वाली राशि 51,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है।
- 60,000 रुपये कन्या के बैंक खाते में जमा किए जाएंगे।
- 25,000 रुपये जोड़े को उपहार के रूप में दिए जाएंगे।
- 15,000 रुपये विवाह समारोह पर खर्च किए जाएंगे।
- अब मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (MVI) करेंगे वाहनों की जांच
परिवहन विभाग ने संभागीय निरीक्षकों (RI) का नाम बदलकर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (MVI) कर दिया है। अब ये अधिकारी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच कर सकेंगे और जुर्माना लगा सकेंगे। इन्हें वाहनों के रजिस्ट्रेशन, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस और प्रदूषण प्रमाणपत्र की जांच का अधिकार भी मिल गया है, जिससे सड़कों पर अनफिट वाहनों पर कार्रवाई तेज होगी।
UP Board 10th Result 2025 Live Update:इंतजार ख़त्म, आज दोपहर 12:30 बजे आएगा 10th क्लास का रिजल्ट, यहां सबसे पहले करें चेक
उत्तर प्रदेश बोर्ड (UPMSP) की हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है। यूपी बोर्ड आज 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। पढ़ने के लिए क्लिक करें