CG ACB-EOW Raid: छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ 20 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
छत्तीसगढ़ इन इलाकों में की गई छापेमारी
रायपुर, दुर्ग, भिलाई, आरंग समेत कई जिलों में यह छापेमारी की कार्रवाई की गई है। दोनों एजेंसियों की संयुक्त टीमों ने इन स्थानों पर दस्तावेज़ों और सबूतों को खंगाला है, जो भारतमाला योजना में हुई गड़बड़ियों से जुड़े हो सकते हैं।
क्या है भारतमाला प्रोजेक्ट ?
भारतमाला प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की एक अहम सड़क विकास योजना है, जिसके तहत देशभर में सड़कों का निर्माण और विस्तार किया जा रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ में इस योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप सामने आए हैं। इन आरोपों के घेरे में कुछ अधिकारी और ठेकेदार बताए जा रहे हैं, जिन पर काम में लापरवाही और घोटाले के आरोप लगे हैं। जांच एजेंसियां अब इन पहलुओं की बारीकी से पड़ताल कर रही हैं।
GPM जिला अस्पताल में लापरवाही से मौत का आरोप: शव लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे परिजन, लगाए कई गंभीर आरोप
GPM District Hospital Negligence: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (Gaurela-Pendra-Marwahi) जिले के जिला अस्पताल में इलाज में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..