Bhopal Metro Update: भोपाल मेट्रो के कॉमर्शियल संचालन की दिशा में तैयारियां जोरों पर हैं। जून-जुलाई तक मेट्रो की सेवाएं शुरू करने के लिए प्रशासन ने प्रायोरिटी कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले तीन प्रमुख मेट्रो स्टेशनों- एम्स, अलकापुरी और डीआरएम ऑफिस का काम बारिश से पहले पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। गुरुवार को मेट्रो एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने इन स्टेशनों का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सुविधाओं पर विशेष ध्यान
निरीक्षण के दौरान एमडी चैतन्य ने सबसे पहले एम्स मेट्रो स्टेशन का जायजा लिया। इसके बाद वे डीआरएम ऑफिस स्टेशन पहुंचे और वहां चल रहे सिविल और सिस्टम वर्क का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर बनाए जा रहे विभिन्न सिस्टम रूम्स की प्रगति की जानकारी भी अधिकारियों से प्राप्त की।
इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से यात्रियों की सुविधाओं जैसे स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स, लिफ्ट, एस्केलेटर, टॉयलेट्स और कंट्रोल रूम जैसी आवश्यकताओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
बाहरी सौंदर्यीकरण और सड़क निर्माण पर भी जोर
एमडी चैतन्य ने यह भी स्पष्ट किया कि मानसून से पहले बाहरी निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जहां भी स्टेशन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, वहां आसपास की सड़कों को भी ठीक करके जनता के लिए यातायात सुगम बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रोलिंग स्टॉक, ट्रैफिक व्यवस्था, सिग्नलिंग सिस्टम और अन्य तकनीकी विभागों से भी चर्चा की और आवश्यक बदलाव सुझाए।
शीघ्र शुरू होगा भोपाल मेट्रो का पहला चरण
भोपाल मेट्रो (Bhopal Metro Update) के पहले चरण के तहत तैयार हो रहे ये स्टेशन राजधानी के ट्रैफिक को सुगम बनाने और सार्वजनिक परिवहन को सशक्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। इस पूरे निरीक्षण के दौरान मेट्रो सिस्टम निदेशक शोभित टंडन और प्रोजेक्ट निदेशक अजय गुप्ता भी मौजूद थे, जिन्होंने स्टेशन निर्माण की प्रगति और तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: खरगोन में महिला से दोस्ती कर बनाया अश्लील वीडियो, फिर सोशल मीडिया पर किया वायरल, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार