रिपोर्ट- मेंहेंदी हसन
हाइलाइट्स
- बागपत पुलिस ने पकड़े अवैध हथियार रखने वाले पांच पढ़े-लिखे युवा।
- आरोपियों में इंटर, बीए और बीएससी जैसे डिग्रीधारी युवक शामिल।
- कुछ युवकों के तार तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी से भी जुड़े।
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने एक बड़े खुलासे के तहत अवैध हथियार रखने वाले पांच पढ़े-लिखे युवाओं को गिरफ्तार किया है। इन युवाओं का कोई आपराधिक इतिहास नहीं था। पकड़े गए आरोपियों में इंटर, बीए और बीएससी जैसे डिग्रीधारी युवक शामिल हैं। जिन्होंने शौक के चलते हथियार खरीदे और उसका प्रदर्शन करने लगे। पुलिस के मुताबिक, इनमें से कुछ युवकों के तार तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी से भी जुड़े हैं।
एडिशनल एसपी बोले ‘ये हैं पढ़े-लिखे ‘नए गुंडे’
बागपत एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा, “ये पढ़े-लिखे युवक अब हथियारों के शौकीन बनते जा रहे हैं और यह एक खतरनाक ट्रेंड है। ये अपराधी बनने के नए तरीके हैं।”
भारी मात्रा में हथियार बरामद
एडिशनल एसपी ने बताया कि डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चांदीनगर थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त चेकिंग के दौरान सिंघोली मोड़ के पास एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की। कार चालक के भागने पर पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को रोका और पांच युवकों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवकों के नाम
नीरज (हरचंदपुर, बागपत)
सन्नी (गौतम बुद्ध नगर)
शाहनवाज (सर्फाबाद, चांदीनगर)
दीपांशु कसाना (गौतम बुद्ध नगर)
दीपांशु नगर
बरामदगी में शामिल हैं
एक 32 बोर की पिस्टल
दो जिंदा कारतूस
चार 315 बोर के तमंचे
अन्य जिंदा कारतूस और खोखा
तिहाड़ जेल से जुड़े तार
जांच में खुलासा हुआ है कि तिहाड़ जेल में बंद सुनील तंवर खैला से इन युवकों ने 56,000 रुपये में पिस्टल खरीदी थी। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहनता से जांच कर रही है।
आगे की कार्रवाई जारी
एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।
BHU Protest: धरने पर बैठी छात्रा को 7 दिन बाद मिला न्याय, मोबाइल पर आया फीस जमा करने का लिंक
बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस के बाहर सात दिनों से धरने पर बैठी छात्रा अर्चिता सिंह को आखिरकार 8वें दिन न्याय मिला। विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार 24 अप्रैल को अर्चिता को उसे पेमेंट लिंक उपलब्ध कराते हुए एडमिशन की अनुमति दे दी। अर्चिता ने पैसे जमा कर अपनी सीट पक्की कर ली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें