जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर कड़ा विरोध हो रहा है और इसे बायकॉट करने की मांग हो रही थी,.. सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म की रिलीज़ Date टल चुकी है,… सोशल मीडिया पर कई यूजर इस फिल्म के चलते अभिनेत्री वाणी कपूर को भी ट्रोल कर रहे हैं।
इस फिल्म से फवाद खान एक लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे .,, ऐसे में रिलीज से पहले ही फवाद खान की कमबैक फिल्म विवादों में फंस गई जिसके चलते रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाना पड़ गया और इसके गानों को भी यूट्यूब से हटाया गया. ‘अबीर गुलाल’ के दो गाने- ‘अंगरेजी रंगरसिया’ और ‘खुदाया इश्क’ पहले यूट्यूब पर रिलीज किए गए थे। लेकिन अब ये भारत में नजर नहीं आ रहे हैं।
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा कर दुख भी व्यक्त किया था।