CG Smart Electricity Meter: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी (CSPDCL) द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर उपभोक्ताओं से अतिरिक्त शुल्क वसूलने की तैयारी की जा रही है। कंपनी ने स्मार्ट मीटर (CG Smart Electricity Meter) सरचार्ज के रूप में 367 करोड़ रुपये की मांग करते हुए राज्य विद्युत नियामक आयोग (CSERC) में याचिका दायर की है।
छत्तीसगढ़ में जून महीने से स्मार्ट मीटर से बिजली के बिल आना शुरू हो जाएंगे। ये वो स्मार्ट मीटर हैं, जिनको रिचार्ज करना होगा। मोबाइल की तरह रिचार्ज करने के बाद ये चलेंगे। जिस दिन आपका रिचार्ज खत्म हो जाएगा, आपके घर की बिजली स्वत: ही कट जाएगी।
11.5 लाख स्मार्ट मीटर लग चुके
छत्तीसगढ़ में अब तक करीब 11.5 लाख से ज्यादा घरेलू कनेक्शनों में कंपनी के द्वारा स्मार्ट मीटर (CG Smart Electricity Meter) लगाए जा चुके हैं। कंपनी के द्वारा इन मीटरों को लगाने का अलग से कोई शुल्क नहीं ले रही है। अभी नए मीटरों की रीडिंग और बिलिंग पुराने सिस्टम के तहत ही की जा रही है। लेकिन आने वाले समय में रीडिंग और बिलिंग में भी बदलाव हो जाएगा।
घाटे की भरपाई के लिए कंपनी की मांग
CSPDCL ने पहले ही 4,559 करोड़ रुपये के घाटे की भरपाई के लिए टैरिफ (CG Smart Electricity Meter) बढ़ाने की मांग की थी। अब स्मार्ट मीटर सरचार्ज के रूप में अतिरिक्त 367 करोड़ रुपये की मांग की गई है। कुल मांग अब 4,926 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यदि कंपनी की ये मांग पूरी होती है तो उपभोक्ताओं पर बिजली का भार और बढ़ सकता है।
उपभोक्ताओं पर पड़ेगा प्रभाव
विद्युत आयोग की मंजूरी मिलने पर यह अतिरिक्त बोझ उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। बिजली दरों में वृद्धि के माध्यम से इसकी भरपाई की जा सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह राशि सरचार्ज के रूप में बिलों में जोड़ी जा सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर में फंसे छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटक वापस लौट रहे, सीएम विष्णुदेव साय ने की बात
जून में नए टैरिफ लागू हो सकते हैं
प्रदेश में मीटर (CG Smart Electricity Meter) लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। इसके तहत जून 2025 से नए टैरिफ के साथ ही स्मार्ट मीटर के रिचार्ज भी शुरू हो जाएंगे। हालांकि अभी विद्युत नियामक आयोग में दो सदस्यों के खाली पद पड़े हुए हैं। नए सदस्यों की नियुक्ति के बाद जनसुनवाई होगी। CSERC के अध्यक्ष के द्वारा जानकारी दी गई कि वितरण कंपनी द्वारा दायर याचिका का विस्तृत परीक्षण किया जाएगा। जनसुनवाई के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: CBSE Board Result 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं के बोर्ड रिजल्ट 2025 जल्द करेगा जारी, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे नतीजे