Kashmir Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पूरा देश स्तब्ध है। जहां देशभर के कई पर्यटक फंसे हुए हैं। उनमें छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटक श्रीनगर में फंसे हुए थे। इन पर्यटकों को सुरक्षित श्रीनगर (Kashmir Attack) के होटलों में ठहराया गया था और अब उन्हें सड़क मार्ग से वापस छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा है। जिनसे सीएम विष्णुदेव साय ने बात की और उन्हें छत्तीसगढ़ सुरक्षित वापस लाने का आश्वासन भी दिया है।
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी भी श्रीनगर में थे, उन्होंने वहां की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब वहां के हालात सामान्य हो रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो (Kashmir Attack) संदेश भी जारी किया है, जिसमें कहा है कि 4 दिनों से श्रीनगर और आसपास के इलाकों में घूम रहा था। अब हालात सामान्य हैं और पर्यटकों को वापस भेजा जा रहा है। मैं भी अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ लौट रहा हूं।
पहलगाम जाने से मनाही
पत्रकार के द्वारा जानकारी दी गई कि वे पहलगाम घूमने जा रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने उनको जाने नहीं दिया, उन्हें रोक लिया। फायरिंग (Kashmir Attack) के बाद सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। इसलिए पर्यटकों को वहां जाने की अनुमति नहीं है। वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने भी पर्यटकों से बात की। उन्होंने सभी पर्यटाकों का हाल-चाल जाना। पत्रकार ने बताया कि हम सभी सुरक्षित हैं और सरकार ने हमारी वापसी की व्यवस्था कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें: आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा…. पहलगाम अटैक पर पीएम मोदी का खुला ऐलान, दी ये चेतावनी.!
ये खबर भी पढ़ें: दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में एक कर्मचारी केक लेकर जाता दिखा, मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी