हाइलाइट्स
- कन्नौज में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कानूनगो।
- कच्ची पैमाइश के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग।
- लेखपालों ने किया कानूनगो के समर्थन में प्रदर्शन।
Kannauj Bribe: उत्तर प्रदेश के कन्नौज के तिर्वा में किसान से आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को कानूनगो (राजस्व विभाग का अधिकारी होता है, जो जमीन के रिकॉर्ड और राजस्व संग्रह से संबंधित कार्यों को देखता है) विनोद कुमार पाल को रंगे हाथ पकड़ लिया।
आरोप है कि कानूनगो एसडीएम के आदेश के बावजूद कच्ची पैमाइश के नाम पर किसान से 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। तीन माह से परेशान चल रहे किसान नीरज कुमार ने आखरी में एंटी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
तीन महीने से चक्कर काट रहा था किसान
तिर्वा तहसील के गांव सुर्सी निवासी किसान नीरज कुमार ने एसडीएम न्यायिक के समक्ष मेड़बंदी का वाद दायर किया था। तीन महीने पूर्व एसडीएम ने कानूनगो विनोद पाल को कच्ची पैमाइश करने के निर्देश दिए थे। मगर कानूनगो ने कार्य के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। किसान ने कई बार कम रुपये देने की बात कही, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने भ्रष्टाचार निरोधक विभाग से संपर्क किया।
एंटी करप्शन टीम ने रची योजना
किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर सुशील कुमार पाराशर ने डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री से मुलाकात की। तय योजना के तहत किसान को कानूनगो को पैसे देने भेजा गया। जैसे ही किसान ने कानूनगो को आठ हजार रुपये दिए, टीम ने तुरंत दबिश दी और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
सदर कोतवाली में दर्ज होगा मुकदमा
कानूनगो को पकड़कर एंटी करप्शन टीम सदर कोतवाली ले आई। वहां किसान नीरज के बयान दर्ज किए गए। देर रात तक कानूनगो विनोद पाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया जारी रही। इंस्पेक्टर सुशील पाराशर ने मुकदमा दर्ज होने से पहले कोई भी आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया।
लेखपालों ने किया कानूनगो के समर्थन में प्रदर्शन
जैसे ही कानूनगो के पकड़े जाने की खबर फैली, तिर्वा तहसील के कई लेखपाल कोतवाली पहुंच गए। देर रात तक लेखपाल कोतवाली में डटे रहे और दावा करते रहे कि विनोद पाल एक ईमानदार अधिकारी हैं और उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है।
UP News: महराजगंज प्रशासन का बुलडोजर एक्शन, सरकारी खलिहान अतिक्रमण मुक्त
उत्तर प्रदेश के महराजगंज में प्रशासन ने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नौतनवा तहसील क्षेत्र के कैथवलिया गांव में 25 डिसमिल सरकारी खलिहान की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवा लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें