महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में जल संकट गहरा गया है, यवतमाल जिले के अरनी तहसील के गांवों में महिलाओं को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुएं और हैंडपंप सूख जाने के कारण ग्रामीणों को पानी लाने के लिए हर दिन 2 से 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हमें फिसलने और गिरने का डर है। रास्ते उबड़-खाबड़ हैं और पैदल चलना भी लंबा है। लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। बोरीचिवारी गांव की महिलाएं पानी भरने के लिए एक गहरे, संकरे कुएं में उतरती हैं और उनके ऊपर अन्य महिलाएं मिट्टी के बर्तन या घड़ा लेकर चुपचाप खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार करती हैं। ग्रामीणों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारी को इस समस्या के बारें में बताया लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया।