रिपोर्ट-अर्जुन कुमार मौर्य, महाराजगंज
हाइलाइट्स
- संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया
- SSB और स्थानीय पुलिस पूरी तरह मुस्तैद
- वाहनों की जांच, संदिग्ध वस्तु सीमा में प्रवेश नहीं
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में रविवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आतंकियों ने अचानक पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें अब तक 27 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में टूरिस्ट और स्थानीय निवासी दोनों शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।
संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया
हमले के बाद पूरे पहलगाम और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हमलावरों की तलाश में जंगलों और पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान चल रहा है।
SSB और स्थानीय पुलिस पूरी तरह मुस्तैद
इस आतंकी हमले का असर अब देश के अन्य हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) और स्थानीय पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। यहां नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की कड़ी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: PM Modi Kanpur Visit: पहलगाम आतंकी हमले के बाद PM मोदी का कानपुर दौरा रद्द, 24 अप्रैल को होना था मेट्रो का उद्घाटन
वाहनों की जांच, संदिग्ध वस्तु सीमा में प्रवेश नहीं
जवानों द्वारा यात्रियों के सामान की गहन जांच की जा रही है, उनके पहचान पत्र (आईडी) चेक किए जा रहे हैं और पूरी पुष्टि के बाद ही उन्हें भारत में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। डॉग स्क्वायड की मदद से भी सामान और वाहनों की जांच की जा रही है ताकि किसी तरह की संदिग्ध वस्तु सीमा में प्रवेश न कर सके।
सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी
इसके अलावा सीमा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी जा रही है। भारत-नेपाल की लगभग 84 किलोमीटर लंबी खुली सीमा को सुरक्षित रखने के लिए SSB और पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही है ताकि कोई भी देश विरोधी तत्व भारत में प्रवेश न कर सके।
जब तक हालात सामान्य नहीं, तब तक चौकसी जारी
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक इस तरह की चौकसी जारी रहेगी। साथ ही आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन या पुलिस को दें।
Lucknow Fire Accident: राजधानी लखनऊ में भीषण आगजनी,करीब 65 से ज्यादा झोपड़ियां जली, 200 लोग प्रभावित
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई, इस आगजनी की घटना में करीब 65 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। बताया जा रहा है कि सिलेंडर और बाइकों के पेट्रोल टैंक फटने से यह घटना हुई है। पढ़ने के लिए क्लिक करें