हाइलाइट्स:
- पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ।
- इस आतंकी हमले में करीब 26 लोग मारे गए।
- सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर है, तीन आतंकियों के स्कैच जारी किए गए हैं।
Pahalgam Terror Attack Live: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हुमला हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चार आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया, जबकि आदिल गुरी और आसिफ शेख सहित तीन अन्य ने घातक पहलगाम आतंकी हमले में मदद की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम हमले की जगह पर पहुंच गई है। जानकारी आ रही है कि इस हमले में शामिल तीन आतंकियों के स्कैच जारी किए गए हैं।
5:00 PM
रॉबर्ट वाड्रा का विवादित बयान
जहां एक तरफ पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया है। वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि देश में हिन्दू-मुस्लिम हो रहा है और मुसलमान असहज महसूस कर रहे हैं। यही कारण है कि आतंकियों ने आईडी देखकर हत्याएं की हैं।
4.20 PM
पहलगाम टेरर अटैक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पहला बयान
पहलगाव आतंकी हमले के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पहला बयान, कहा जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हमले के लिए जो भी जिम्मेदार है उसे जोरदार जबाव मिलेगा। इनके पीछे जो लोग उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा।
1:00 PM
“दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा”
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा- भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
With a heavy heart, paid last respects to the deceased of the Pahalgam terror attack. Bharat will not bend to terror. The culprits of this dastardly terror attack will not be spared. pic.twitter.com/bFxb2nDT4H
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2025
12:50 PM
हमले में आतंकियों ने इन तीन अफसरों को भी बनाया निशाना
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में न केवल 26 मासूम लोगों की जान गई, बल्कि आतंकियों ने तीन सर्विंग अफसरों को भी अपना निशाना बना लिया। इंडियन इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अधिकारी मनीष रंजन, भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और भारतीय वायुसेना के कॉरपोरेल टेज हैलियांग को आतंकियों ने उनके परिवार के सामने बेरहमी से जान ले ली। तीनों अफसर छुट्टी पर अपने परिवार के साथ पहलगाम घूमने आए थे।
12:40 PM
Pahalgam Terror Attack: चार संदिग्धों की तस्वीर सामने आई
पहलगाम हमले के चार संदिग्धों की तस्वीर सामने आई है। इसमें चारों के हाथ में AK-47 नजर आ रही है।
11: 55 AM
एके-47 लेकर भागते आतंकी की तस्वीर सामने आई
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में शामिल एक संदिग्ध आतंकवादी की तस्वीर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तस्वीर में एक शख्स हाथ में एके-47 राइफल लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, तस्वीर की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।
11:50 AM
आतंकियों के स्कैच जारी
सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले में शामिल 3 आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। इस हमले में 26 के करीब पर्यटक मारे गए थे।

11:40 AM
मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा
जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए प्रत्येक पीड़ित के परिवार को ₹10 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को ₹2 लाख और मामूली रूप से घायलों को ₹1 लाख दिए जाएंगे।
11:00 AM
Pahalgam Terror Attack: पीड़ित परिवारों से गृह मंत्री की मुलाकात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहलगाम पहुंच गए हैं। यहां अमित शाह ने पीडितों परिवारों से मुलाकात की और घायलों से बातचीत की।
10:50 AM
हमले के बाद देश में आक्रोश, साधू संत कर रे अनुष्ठान
पहलगाम आतंकी हमले में 26 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस घटना के बाद भारत सरकार अलर्ट मोड पर है। इस घटना को लेकर पूरे देश मे लोगो मे आक्रोश है। वहीं साधू संत समाज भी आतंकवाद के खिलाफ तरह तरह के अनुष्ठान कर रहे हैं। श्रृंगवेरपुर धाम में सुबह से ही मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन चल रहा है और आहूति दी जा रही है।
बटुक ब्राह्मणों के साथ संत समाज पाकिस्तान और आतंकवाद की एक हजार आहुतियां दे रहे हैं। जगत गुरु रामानुजाचार्य शांडिल्य जी महाराज ने कहा कि भगवान राम ने यहां से पूजन हवन के बाद पूरी लंका पर विजय हासिल की थी। इसलिए आज भगवान राम की नगरी से पाकिस्तान और आंतकवाद का स्वाहा कर दिया है। साथ ही जो हमारे लोग इस आंतकवादी हमले में मारे गये इनको संतो और बटुक ब्राह्मणो द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इस विशेष अनुष्ठान के साथ पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जाए और मोदी जी को बल मिले इसके लिए अनुष्ठान आज से सुरु हुआ है और जबतक सफलता नही मिल जाती अनुष्ठान चलता रहेगा।
10:40 AM
उरी में दो आतंकवादी ढेर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर है। जानकारी आ रही है कि उरी में घुसपैठ की कोशिश करने वाले दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है।
10:30 AM
Pahalgam Terror Attack: इस रूट से आए आतंकी
रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकी कहां से दाखिल हुए, इसके रूट मैप की जानकारी सामने आई है। आतंकी पीर पंजाल की पहाड़ियों से होते हुए राजौरी से चत्रु और वधावन होते हुए पहलगाम पहुंचे।
10:10 AM
आर्म्ड पुलिस अस्पताल पहुंचे अमित शाह
पहलगाम आतंकी हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वो आर्म्ड पुलिस अस्पताल पहुंचे।
10:00 AM
घने जंगलों से निकले आतंकवादी (Pahalgam Terror Attack)
मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) की दोपहर को पहलगाम के ऊपरी इलाकों में ट्रैकिंग के पैराडाइस बैसरन घास के मैदानों के आसपास के घने जंगलों से निकले आतंकवादियों के एक समूह ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी। इस आतंकी हमले में दो विदेशी पर्यटकों की भी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। साथ ही मरने वालों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है। लेकिन अभी तक सरकार ने मृत लोगों की संख्या आधिकारकि रूप से जारी नही की है।
9:40 AM
राहुल गांधी ने गृह मंत्री से की बात
विपक्षी नेता राहुल गांधी ने बुधवार 23 अप्रैल को बताया कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह, जम्म-कश्मीर के मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्लाह और कांग्रेस के जम्म-कश्मीर के यूनिट प्रेसिडेंट तारिक कर्रा से आतंकी हमले और वहां की स्थति के बारे में बात की।
9:25 AM
J&K CM अमर अब्दुल्ला ने की कड़ी निंदा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। “यह हमला बीत कुछ सालों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं ज्यादा बड़ा है। मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूं। हमारे विजिटर्स पर यह हमला एक नफरत का काम है। इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं। निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है।”
9:15 AM
Phalgam Terror Attack: पीएम मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर की मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 23 अप्रैल को साउदी अरेबिया से लौटकर दिल्ली एयरपोर्ट पर नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोवाल और एक्टर्नल अफेयर्स मिनिस्टर एस जयशंकर के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते सथ्ति को समझन के लिए की गई। घाटी में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए लंबे समय के सबसे भीषण हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को उनके लौटने के तुरंत बाद अधिकारियों ने स्थिति की जानकारी दी।
9:00 AM
पीएम मोदी के प्लेन ने पाकिस्तानी एयरस्पेस से किया परहेज
रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान ने जेद्दा से लौटते समय पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से परहेज किया। विमान अरब सागर के ऊपर से उड़कर गुजरात के ऊपर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया। पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद मोदी ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी।
Jammu Kashmir Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में इंदौर के एलआईसी अधिकारी की मौत, बेटी घायल, 75 बुजर्गों सुरक्षित
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगांम के आतंकी हमले में इंदौर के एक एलआईसी अधिकारी की मौत (LIC officer death) हो गई। जबकि अधिकारी की बेटी गंभीर घायल हो गई हैं। एलआईसी अधिकारी पत्नी का जन्मदिन (Birthday) मनाने पहलगांम पहुंचे थे। इंदौर (Indore) के 75 बुजुर्गों का जत्था श्रीनगर (Srinagar) में सुरक्षित हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..