हाइलाइट्स
- काशी और मथुरा जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई
- संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी से निगरानी
- प्रदेश में एंटी-टेरर स्क्वॉड सक्रिय
PahalgamTerror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि संवेदनशील पर्यटन स्थलों पर भी पुलिस गश्त तेज कर दी गई है।
धार्मिक स्थलों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के मौजूदा प्रबंधों की समीक्षा कर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। अयोध्या में राम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम और मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर जैसे संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी निगरानी और एंटी-टेरर स्क्वॉड को सक्रिय कर दिया गया है।
संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर
डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस पेट्रोलिंग तेज की गई है। साथ ही, छोटी-बड़ी हर संदिग्ध सूचना को तुरंत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।
खालिस्तानी आतंकियों की साजिश का खतरा
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में महाकुंभ के दौरान खालिस्तानी आतंकियों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा हमले की साजिश रची गई थी। इसी कड़ी में एसटीएफ ने कौशांबी से खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह को गिरफ्तार किया था। पुलिस प्रशासन को आतंकी नेटवर्क की गहराई को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
यातायात व होटल्स में भी चेकिंग
प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और होटल्स में भी सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। पुलिस ने होटल प्रबंधकों से अपरिचित लोगों की जानकारी तुरंत साझा करने को कहा है।
UP DA Hike News: उत्तर प्रदेश के इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, 5वें वेतनमान पर 11 और 6वें पर 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए एक अहम कदम उठाते हुए पांचवे और छठे वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। अब पांचवे वेतनमान पर कार्यरत कर्मचारियों को 455% की जगह 466% और छठे वेतनमान पर कार्यरत कर्मचारियों को 246% की जगह 252% महंगाई भत्ता मिलेगा। पढ़ने के लिए क्लिक करें