हाइलाइट्स
-
रीवा कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचा एक्स आर्मी मैन
-
त्योंथर तहसील के अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप
-
नोट और गहनों से भरा सूटकेस लेकर पहुंचा एक्स आर्मी मैन
Rewa Rishwat ex army man: रीवा कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एक एक्स आर्मी मैन नोट और गहनों से भरा सूटकेस लेकर पहुंच गया। एक्स आर्मी मैन का कहना था कि वो ये गहने और पैसे अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए लाया है। उसने त्योंथर तहसील के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसकी पुश्तैनी जमीन को सरकारी घोषित कर दिया है, जबकि सारे कागजात उसके पास हैं।
कई बार की शिकायत पर अधिकारी मांग रहे रिश्वत
एक्स आर्मी मैन योगेश तिवारी ने बताया कि कई बार शिकायत की, लेकिन त्योंथर तहसील के अधिकारी रिश्वत मांगते हैं। घूस मांगने से तंग आकर वो कलेक्ट्रेट पैसे और गहने लेकर पहुंचा है। उसका कहना है कि उससे रिश्वत ले लें लेकिन उसकी जमीन वापस कर दें।

‘दबंग को फायदा पहुंचाने के लिए मेरी जमीन सरकारी घोषित’
रीवा कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई थी। वहां एक्स आर्मी मैन योगेश तिवारी सूटकेस को खोलकर गेट पर बैठा था। उन्होंने बताया कि वो त्योंथर तहसील के गांव मलपा से आया है। वो सेना का रिटायर्ड सैनिक है। उसका कहना था कि हमारे गांव में विद्याधर शुक्ला नाम का दबंग व्यक्ति है। वो 376 केस में भी जेल जा चुका है। जमीनी विवाद में भी जेल जा चुका है। त्योंथर तहसील में जो अधिकारी और कर्मचारी हैं, उस दबंग को फायदा दिलाने के लिए मेरी जमीन को सरकारी घोषित कर दिया है।
रीवा कलेक्ट्रेट में मचा हड़कंप
रीवा कलेक्ट्रेट भवन में एक्स आर्मी मैन को देखकर हड़कंप मच गया। उसका कहना था कि वो कलेक्टर से मिलने से आया है। हालांकि उस समय कार्यालय में कलेक्टर नहीं थे, इसलिए वो उनसे मिल नहीं पाया।
पूरी खबर पढ़ें: मध्यप्रदेश पुलिस के 22 कॉन्स्टेबल के तबादले, PHQ ने निकाले आदेश
रीवा कलेक्टर ने ये कहा
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने एक्स आर्मी मैन के मामले को लेकर कहा कि उनकी जो भी शिकायत है उसकी सुनवाई करने के बाद ही कोई एक्शन लिया जाएगा। अगर उनको कोई आपत्ति है तो वे आगे कार्रवाई के लिए आवेदन दे सकते हैं।
ना दुकान, ना मशीन और दमदार कमाई: ₹50,000 की लागत से शुरू करें बिजनेस और कमाएं ₹25,000 महीना, जानें शानदार Business Idea
Low Investment High Profit Business Idea Stationery Home Delivery: अगर आप कम निवेश में एक भरोसेमंद और फायदे वाला बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो यह आइडिया (Business Idea) आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ना दुकान की जरूरत, ना मशीन, ना ही किसी खास ट्रेनिंग की जरूरत, सिर्फ ₹50,000 के निवेश से आप घर बैठे एक ऐसा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, जिससे ₹25,000 महीने की कमाई आसानी से की जा सकती है। खास बात यह है कि यह बिज़नेस स्कूल और कॉलेज के छात्रों से जुड़े इलाके में रहने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए फायदेमंद हो सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…