हाइलाइट्स
- इंदौर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी ट्रेन
- भोपाल, इटारसी से कर सकेंगे यात्रा
- आईआरसीटीसी ने शुरू की बुकिंग
Bharat Gaurav Tourist Train: दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक स्पेशल ट्रेन 9 जून को इंदौर से रवाना होगी। यात्री एमपी के इंदौर, रानी कमलापति या इटारसी स्टेशन से ट्रेन में सवार हो सकते हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। वे अपने नजदीकी स्टेशन से ऐतिहासिक धार्मिक यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं।
यहां दर्शन के लिए हॉल्ट
ये ट्रेन एमपी के सात स्टेशनों से गुजरेगी। जिनमें इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी और बैतूल से गुजरेगी। जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। इस स्पेशल ट्रेन के माध्यम से यात्री कुल 9 रातों और 10 दिनों की दक्षिण दर्शन यात्रा पर रहेगा। जिसमें आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी, तमिलनाडु के रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी व केरल के त्रिवेन्द्रम जैसे दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ और पर्यटन स्थलों का दर्शन कराया जाएगा।
यात्रा का किराया
18000 प्रति व्यक्ति (स्लीपर इकोनॉमी क्लास)
आरएस 29,500 प्रति व्यक्ति (3एसी-स्टैंडर्ड श्रेणी)
आरएस 38,500 प्रति व्यक्ति (2एसी-कम्फर्ट श्रेणी)
ये भी पढ़ें: Train Cancelled List: छुट्टी पर जाने वाले यात्रियों के लिए जरुरी खबर, Bhopal से गुजरने वाली 26 ट्रेनें रहेगी निरस्त
पैकेज में ये भी सुविधा
आरामदायक एलएचबी रेक
ऑनबोर्ड व ऑफबोर्ड शाकाहारी भोजन
वातानुकूलित बसों से स्थानीय दर्शन
सर्वसुविधायुक्त होटल में ठहराव
टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा
ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग व सुरक्षा शामिल है।
यहां से करें बुकिंग
यात्री टूर की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन या अधिकृत एजेंट्स के माध्यम से कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए भोपाल, इटारसी या जबलपुर स्टेशन के आईआरसीटीसी कार्यालयों में संपर्क करें।