हाइलाइट्स
- अभिनव शर्मा ने UPSC 2024 में AIR 130 हासिल।
- अभिनव शर्मा को चौथे प्रयास में मिली कामयाबी।
- पिता रमेश शर्मा- बेटा वर्दी पहने और देश की सेवा करे।
UPSC CSE Result 2024: उत्तर प्रदेश के मेरठ के देहली गेट थाने में आज जश्न का माहौल है। कारण है थाना प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा के बेटे अभिनव शर्मा की ऐतिहासिक सफलता। अभिनव ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया रैंक 130 हासिल कर अपने पिता का वर्षों पुराना सपना पूरा कर दिखाया।
बेटे को वर्दी में देखने का सपना हुआ साकार
थाना प्रभारी रमेश शर्मा का सपना था कि उनका बेटा एक दिन वर्दी पहने और देश की सेवा करे। यह सपना अब हकीकत बन चुका है। जैसे ही रिजल्ट आया, थाना परिसर में जश्न जैसा माहौल हो गया। अधिकारियों ने फोन करके रमेश शर्मा को बधाई दी, वहीं परिवार और दोस्तों में भी खुशी की लहर दौड़ गई।
ये भी पढ़ें- कौन हैं UPSC CSE Topper शक्ति दुबे, जिन्होंने UPSC की परीक्षा में लहराया परचम
चौथे प्रयास में मिली कामयाबी
अभिनव शर्मा की यह सफलता उनके चौथे प्रयास में आई है। उन्होंने कभी हार नहीं मानी और निरंतर मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने अपने पिता के सपने को साकार करने के लिए दिन-रात एक कर दिया था, जिसका फल अब उन्हें मिल चुका है।
शिक्षा और पारिवारिक पृष्ठभूमि
अभिनव ने आईआईटी पटना से बीटेक किया है। उन्होंने कक्षा 10 और 12 मुरादाबाद से पूरी की और वहीं से जेईई एडवांस की तैयारी भी की। उनका परिवार मूल रूप से बदायूं का रहने वाला है, लेकिन अब बरेली में रहता है। उनके पिता रमेश चंद्र शर्मा मेरठ के देहली गेट थाने में प्रभारी हैं और बड़े भाई अभिषेक शर्मा रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली से एमबीबीएस कर रहे हैं। उनकी माता शालिनी शर्मा एक गृहणी हैं।
परिवार में जश्न का माहौल
बेटे की सफलता से पूरा परिवार बेहद गर्वित है। पिता रमेश शर्मा ने कहा, “मेरा सपना था कि मेरा बेटा वर्दी पहने और देश की सेवा करे। आज वह सपना पूरा हो गया।” अभिनव की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि मेरठ और यूपी पुलिस के लिए भी प्रेरणा है।
UPSC CSE Result 2024: पुणे के अर्जित डोंगरे ने हासिल की UPSC में तीसरी रैंक, महाराष्ट्र में किया टॉप
यूपीएससी में इस साल 1,009 उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए योग्य घोषित किया था। इस परीक्षा में शक्ति दुबे ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि हर्षिता गोयल दूसरे स्थान पर रहीं और अर्जित डोंगरे ने तीसरा स्थान हासिल कर देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें