Harshita Goyal UPSC 2024 Second Topper: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें गुजरात की हर्षिता गोयल ने ऑल इंडिया सेकंड रैंक हासिल कर देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हर्षिता की यह सफलता इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि उन्होंने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के तौर पर पहले से ही एक शानदार करियर को पीछे छोड़कर सिविल सेवा का सपना चुना।
कौन हैं हर्षिता गोयल?
हरियाणा में जन्मी और गुजरात के वडोदरा में पली-बढ़ी हर्षिता ने महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी, बड़ौदा से कॉमर्स में ग्रेजुएशन (B.Com) किया है। इसके बाद उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई पूरी की। हालांकि, समाज सेवा की ललक ने उन्हें यूपीएससी की ओर मोड़ा। उन्होंने UPSC की तैयारी के लिए अपने वैकल्पिक विषय के तौर पर “राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध” को चुना और पूरी लगन से मेहनत की।
यह भी पढ़ें- UPSC 2024 Final Result: भोपाल के क्षितिज आदित्य शर्मा ने UPSC में हासिल की ऑल इंडिया 58वीं रैंक, पहले IRS में हुआ चयन
UPSC की तैयारी के दौरान हर्षिता ‘Belief Foundation’ नाम की एक सामाजिक संस्था से जुड़ीं, जो थैलेसीमिया और कैंसर से पीड़ित बच्चों की मदद करती है। यहां उन्होंने एक स्वयंसेवक के तौर पर काम किया और समाज के लिए काम करने के अपने जुनून को और भी मज़बूती दी।
युवाओं के लिए प्रेरणा हैं हर्षिता गोयल
आज हर्षिता गोयल लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। उन्होंने दिखा दिया कि जब इरादे मजबूत हों तो कोई भी राह मुश्किल नहीं होती, चाहे वो CA की नौकरी छोड़ सिविल सेवा जैसी चुनौतीपूर्ण परीक्षा की तैयारी ही क्यों न हो।
यह भी पढ़ें- Shakti Dubey UPSC CSE Topper: कौन हैं UPSC CSE Topper शक्ति दुबे, जिन्होंने UPSC की परीक्षा में लहराया परचम