रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव
हाइलाइट्स
- वक्फ संपत्तियों पर मोदी सरकार का एक्शन प्लान।
- गरीबों के लिए बनेगा अस्पताल, स्कूल और वृद्धाश्रम।
- 2025 तक वक्फ संपत्तियों की संख्या बढ़कर 8.72 लाख।
Waqf Property Plan: भारतीय जनता पार्टी ने वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को लेकर बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने गोरखपुर में भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग, अतिक्रमण और भ्रष्टाचार को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अब यह ठान लिया है कि वक्फ संपत्तियों का सही और पारदर्शी उपयोग गरीब मुसलमानों, विधवाओं, बुजुर्गों और बच्चों के कल्याण के लिए किया जाएगा।
सच्चर कमेटी की रिपोर्ट से उठे सवाल
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार देश में करीब 4.5 लाख वक्फ संपत्तियां थीं, जिनका कुल रकबा 6 लाख एकड़ था। इनसे हर साल 12,000 करोड़ रुपये की आय होनी चाहिए थी, लेकिन आय सिर्फ 163 करोड़ रुपये आ रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ संपत्तियों को कौड़ियों के दाम पर 100-100 साल की डीड पर बांटा गया था। इनसे होने वाली वास्तविक आय को निजी हित में लूटा गया।
ये भी पढ़ें- कौन हैं UPSC CSE Topper शक्ति दुबे, जिन्होंने UPSC की परीक्षा में लहराया परचम
2025 तक वक्फ संपत्तियों की स्थिति और गंभीर
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि 2025 तक वक्फ संपत्तियों की संख्या बढ़कर 8.72 लाख और कुल जमीन 37.94 लाख एकड़ हो चुकी है। इतने बड़े क्षेत्र से सालाना 1 लाख करोड़ रुपये की आमदनी होनी चाहिए थी, लेकिन अभी भी आय सिर्फ 166 करोड़ रुपये ही है। यानी वक्फ संपत्तियों की 99.99% क्षमता का दोहन अब भी जारी है।
वक्फ संपत्ति से गरीबों का कल्याण
डॉ. अग्रवाल ने साफ किया कि “हम” यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस अभियान के अगुवा हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का उद्देश्य है कि इन संपत्तियों से गरीबों के लिए अस्पताल, वृद्धाश्रम, भोजनालय, प्रशिक्षण केंद्र और स्कूल बनाए जाएं। वक्फ संपत्ति से होने वाली आय को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
ऐतिहासिक बदलाव की ओर कदम
भाजपा नेता ने घोषणा की कि सरकार जल्द ही वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 लागू करने जा रही है, जिसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता लाना और आम मुसलमानों को उसका लाभ दिलाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सच्चर कमेटी की सिफारिशों को दबा दिया था, जबकि मोदी सरकार ने उसे गंभीरता से लिया और अब ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
देशव्यापी जागरूकता अभियान
भाजपा वक्फ संपत्तियों पर जागरूकता फैलाने के लिए गांव-गांव, पंचायत-पंचायत और शहर-शहर सम्मेलन करेगी। इसके लिए एक विशेष पत्रक तैयार किया गया है, जिसे देश के हर मुसलमान तक पहुंचाया जाएगा।
ममता सरकार पर हमला
पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर डॉ. अग्रवाल ने ममता बनर्जी सरकार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि “टीएमसी के मुस्लिम गुंडे हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि अब बंगाल सरकार सिर्फ 30% वोट बैंक के सहारे चल रही है। हालांकि राष्ट्रपति शासन का निर्णय केंद्र सरकार का विषय है, भाजपा की ओर से स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है।
UPSC Result Topper 2025: प्रयागराज की शक्ति दुबे बनी UPSC टॉपर, भोपाल के क्षितिज आदित्य शर्मा ने 58 वी रैंक की हासिल
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, जिसमें प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है। संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परिणाम घोषित किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें