अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा में शामिल होने के लिए गए बाबा गया दास सड़क किनारे रखे तारकोल के ड्रम में कूद गए… जिससे उनके शरीर पर काफी तारकोल लग गया। फिर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें तारकोल के ड्रम से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया… बाबा गया दास उर्फ प्रदीप सिंह बिहार में कैमूर के रहने वाले हैं…बाबा को लेकर कहा जा रहा है कि भाजपा के अयोध्या में हारने पर नाराज थे गया दास…वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है…