Transfer News: केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST), कस्टम्स और सेंट्रल एक्साइज विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। भोपाल जोन के अंतर्गत आने वाले कई बड़े शहरों जैसे रायपुर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में कार्यरत अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया है।
अतिरिक्त आयुक्त फ़राज़ अहमद कुरैशी द्वारा यह आदेश 21 अप्रैल 2025 को जारी किया गया, जिसमें डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर, संयुक्त आयुक्त और अतिरिक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
रायपुर, इंदौर और भोपाल में बदले गए कई प्रमुख अधिकारी
तबादला सूची (Transfer News) के अनुसार, रायपुर से जुड़े कई अधिकारियों को इंदौर और भोपाल जैसे बड़े केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है, वहीं अन्य शहरों से आए अधिकारी रायपुर में नई भूमिका निभाएंगे। हिमांशु शेखर शा, जो पहले भोपाल में ऑडिट शाखा में असिस्टेंट कमिश्नर थे, अब CGST रायपुर में कार्यभार संभालेंगे। वहीं, रायपुर के हितेश पटेल और चैतन्य पुख़राज त्रिवेदी को इंदौर स्थानांतरित किया गया है।
इसी तरह, मनोज कुमार, जो रायपुर में डिप्टी कमिश्नर (अपील) थे, उन्हें भोपाल ऑडिट में भेजा गया है। UOP (अपरिभाषित पोस्टिंग) से कई अधिकारियों को भी रायपुर, जबलपुर, इंदौर जैसे शहरों में CGST विभाग की अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार की नई पहल: अब श्रमिकों को फैक्ट्री परिसर में ही मिलेगा घर, बढ़ेगी कार्यक्षमता और औद्योगिक निवेश
संयुक्त और अतिरिक्त आयुक्त स्तर पर भी हुआ महत्वपूर्ण बदलाव
संयुक्त आयुक्त और अतिरिक्त आयुक्त स्तर पर भी बड़ी संख्या में फेरबदल हुआ है। हर्ष राज को रायपुर CGST से रायपुर अपील शाखा में ट्रांसफर किया गया है, वहीं रजत सक्सेना को रायपुर से इंदौर कस्टम्स में भेजा गया है। प्रभात डंडोतिया, जो रायपुर ऑडिट में थे, उन्हें अब जबलपुर CGST में नियुक्त किया गया है।
इसी तरह, सचिन पी.आर. को रायपुर CGST में नई पोस्टिंग (Transfer News) दी गई है, जबकि दीपना सिंह, बी. ज्योति किरण, रंजना चौधरी, और पठान अदीप दौलतखान जैसे वरिष्ठ अधिकारियों को भोपाल और इंदौर में विभिन्न ऑडिट पदों पर भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: महादेव सट्टा ऐप केस: रायपुर जोनल ED टीम ने इंदौर समेत देशभर के कई शहरों में की छापेमारी, अरबों की संपत्ति की फ्रीज