हाइलाइट्स
- दोनों ओर से 22 फेरे लेगी ट्रेन
- ट्रेन के आगे-पीछे 7 जनरल कोच
- एमपी के चार स्टेशनों पर हाल्ट
Summer Vacation Special: समर वेकेशन के दौरान अतिरिक्त यात्रियों की भीड़ क्लियर करने और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से रेलवे ने सूबेदारगंज-उधना-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। यह ट्रेन एमपी के बीना, रानी कमलापति, इटारसी और खंडवा स्टेशन से होकर गुजरेगी। स्पेशल ट्रेन की अधिक जानकारी के लिए 139 या ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
जानें किस स्टेशन से गुजरेगी ट्रेन
– ट्रेन नंबर 04155 सूबेदारगंज-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार सुबह 11.40 बजे को सूबेदारगंज स्टेशन से रवाना होगी। जो बीना से रात 11 बजे गुजरेगी। अगले दिन रानी कमलापति पर 2 बजे, इटारसी स्टेशन 3.40 बजे गुजरेगी। मंगलवार दोपहर 1.30 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।
– ट्रेन नंबर 04156 उधना-सूबेदारगंज साप्ताहिक ट्रेन हर मंगलवार शाम 4.30 बजे उधना स्टेशन से रवाना होगी। अगले दिन इटारसी पर शाम 4.25 बजे, रानी कमलापति पर 6.30 बजे, बीना स्टेशन से 9.40 बजे गुजरेगी। बुधवार रात 9 बजे सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी।
2 थर्ड एसी और 7 जनरल कोच
सूबेदारगंज-उधना-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराए पर कुल 22 फेरे लगाएगी। दोनों ओर से ट्रेन के 11-11 फेरे होंगे। इस ट्रेन में 2 थर्ड एसी कोच, 11 स्लीपर कोच, 7 जनरल कोच, 2 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
उधना-सूबेदारगंज 1 जुलाई तक
ट्रेन नंबर 04155 सूबेदारगंज-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 30 जून 2025 तक चलेगी। जबकि नंबर 04156 उधना—सूबेदारगंज साप्ताहिक ट्रेन 22 अप्रैल से 1 जुलाई 2025 तक चलेगी। इससे दोनों ओर के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Summer Vacation Special: यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन की सुविधा, तिरुनेलवेली से हजरत निजामुद्दीन चलेगी
दो ओर से 16 स्टेशनों पर ठहराव
दोनों ओर से ट्रेन फतेहपुर, गोविंदपुरी, भीमसेन, पोखरायां, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ललितपुर, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, खंडवा, भुसावल, पालधी, अमलनेर, नंदुरबार व चलथान स्टेशनों से गुजरेगी।
MP में फर्जीवाड़ा: जबलपुर का ईसाई पुलिस इंस्पेक्टर अमिताभ सिंह आदिवासी बनकर 25 साल करता रहा नौकरी, अब होगा एक्शन
MP police Scam: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जबलपर के नेपियर टाउन में रहने वाले अमिताभ सिंह ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर 25 साल तक पुलिस सब इंस्पेक्टर की नौकरी कर ली। इस बात का खुलासा एसडीएम की रिपोर्ट से हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…