हाइलाइट्स
-
कोरबा में पटवारी पर एक्शन
-
ACB ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
-
ऑनलाइन रिकॉर्ड देने के लिए मांगे थे पैसे
Korba Patwari Rishwat: कोरबा में पटवारी सुल्तान सिंह बंजारे को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पटवारी ने जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड देने के बदले पैसों की मांग की थी। पसान थाना इलाके के दुल्लापुर का ये पूरा मामला है। रिश्वत की मांग की शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पटवारी को ट्रैप किया।
पटवारी ने की 10 हजार रुपये की डिमांड
दुल्लापुर गांव के किसान सुमार सिंह अपनी जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज कराना चाहते थे। इस काम के लिए उन्होंने पटवारी सुल्तान सिंह बंजारे से संपर्क किया। पटवारी सुल्तान सिंह ने जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन करने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर डाली। किसान ने ACB से पटवारी के खिलाफ शिकायत की। शिकायत सही पाए जाने पर ACB की टीम ने ट्रैप की प्लानिंग की।
कलेक्टर कार्यालय के बाहर पकड़ा गया पटवारी
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने योजना बनाकर किसान को पैसों के साथ पटवारी सुल्तान सिंह बंजारे के पास भेजा। जैसे ही पटवारी ने कोरबा कलेक्टर कार्यालय के बाहर रिश्वत के पैसे लिए तो ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
ये खबर भी पढ़ें: आर्मी में भर्ती होने युवाओं के पास अंतिम मौका, आखिरी डेट में मात्र चार दिन शेष
पटवारी की गिरफ्तारी से राजस्व विभाग में हड़कंप
ACB के एक्शन के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। पटवारी सुल्तान सिंह बंजारे को तत्काल हिरासत में लिया गया है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। ये कार्रवाई ACB की बिलासपुर यूनिट ने की है जो पूरे छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्टिव है।
छत्तीसगढ़ में पारा 45 डिग्री पार, स्कूल एसोसिएशन ने गर्मी की छुट्टी के लिए CM को लिखा पत्र
CG School Summer Vacation: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है, जिससे छोटे बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी है। इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर तत्काल स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा करने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…