रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव, गोरखपुर
हाइलाइट्स
- सीएम योगी के शहर में दबंगो की गुंडई
- घसीटते हुए अपने साथ लगभग 200 मीटर दूर लेकर गया
- दबंगों द्वारा स्टैंड संचालक को पर्ची नहीं दी
Gorakhpur Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखने में पहली बार लग सकता है कि यह किसी फिल्म की शूटिंग है पर यह फिल्म की शूटिंग नहीं यह हकीकत है। वायरल वीडियो में दो बाइक सवार व्यक्ति एक व्यक्ति को सड़क पर घसीटते हुए लेकर जा रहे हैं। वायरल वीडियो की पड़ताल करने में पता चलता है कि यह वीडियो सिनेमा रोड चौराहे का है।
दबंगों द्वारा स्टैंड संचालक को पर्ची नहीं दी
यह है पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। दो व्यक्ति AD टावर के पास बने गाड़ी स्टैंड से गाड़ी लेकर जाने लगते है। उसके बाद स्टैंड संचालक संजीव यादव उनसे गाड़ी की पर्ची मांगता है। लेकिन दबंगों द्वारा स्टैंड संचालक को पर्ची नहीं दी जाती है। उल्टे दोनों दबंग वहां से गाड़ी लेकर भागने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: UP Single Window System: सिंगल विंडो सिस्टम के तहत बनेगा नया कानून, बड़े निवेशको को तय समय में मिलेगी अनुमति
स्टैंड संचालक के द्वारा जब गाड़ी रोकने का प्रयास किया जाता है तो दबंग बाइक नहीं रोकते हैं और स्टैंड संचालक को गाड़ी से घसीटते हुए अपने साथ लगभग 200 मीटर दूर लेकर जाते हैं। वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से स्टैंड संचालक संजीव यादव को दबंग बाइक से घसीट रहे हैं।
स्टैंड संचालक ने बताई आप बीती
इस पूरे मामले में स्टैंड संचालक ने कहा कि यह घटना विगत दिनों की है। कुछ लोग स्टैंड से गाड़ी लेकर निकल रहे थे। तब हमने उन्हें पर्ची के लिए रोका था। लेकिन वह लोग पर्ची को न देकर गाड़ी को लेकर भागने लगे हैं। उन्हें जब हमने रोकने का प्रयास किया तो वह लोग गाड़ी नहीं रोक और हमें घसीटते हुए आगे बढ़ गए हैं। स्टैंड संचालक ने एक आरोपित का नाम उमेश सिंह पुत्र अरविंद सिंह है। जो की थाना गिड़ा के रहने वाले हैं। इस पूरे मामले पर स्टैंड संचालक ने बताया कि हमने कोतवाली थाने में पुलिस को तारीख दे दी है।
आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि संजीव यादव की तरफ से तारीफ दी गई है। मामले की जांच चल रही है। दोषी पाये जाने पर संबंधित धराओं मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: किसी भी वक्त जारी हो सकता है यूपी बोर्ड की रिजल्ट डेट , यहां देखें अपडेट
किसी भी समय यूपी बोर्ड रिजल्ट का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। यूपी बोर्ड में पढ़ने वाले छात्र पल-पल का लाइव अपडेट यूपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें