हाइलाइट्स
-
पंडित धीरेंद्र शास्त्री पीतांबरा पीठ पहुंचे
-
बगलामुखी देवी के दर्शन किए
-
कहा- मां पीतांबरा से भारत को हिंदू राष्ट्र बनने की प्रार्थना की
Dhirendra Krishna Shastri: मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध मां पीतांबरा पीठ दतिया पहुंचे बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर अहम बयान दिया है। मां बगलामुखी देवी के दर्शन और पीठ परिसर स्थित प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक कर उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
‘मां पीतांबरा से भारत को हिंदू राष्ट्र बनने की प्रार्थना की’
धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि मैं जब भी यहां से निकलता हूं माता भगवती से आशीर्वाद जरूर लेता हूं, माता की मुझ पर बड़ी कृपा भी है। मैंने मां पीतांबरा से भारत को हिंदू राष्ट्र बनने की प्रार्थना की है। साथ ही ये भी प्रार्थना की है कि मुर्शिदाबाद से हिंदुओं का पलायन रुके। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि अगर हिंदू एकजुट न हुआ तो यहां भी बांग्लादेश जैसे हालात बन जाएंगे।
ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे ‘KGF फेम रॉकी भाई’, भस्म आरती में शामिल हुए साउथ एक्टर यश
सरकार की भूमिका पर सवाल
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि कश्मीर फाइल्स और बांग्लादेश में हुए अत्याचारों का लाइव प्रसारण पश्चिम बंगाल में हो रहा है। मुर्शिदाबाद में हिंदू मंदिरों और बेटियों पर हो रहे अत्याचारों के मामले में वहां की सरकार की भूमिका पर सवाल उठता है। इस मुद्दे को गंभीरता से समझना जरूरी है और सरकार को चाहिए कि वह धरातल पर उतरकर हिंदुओं की मदद करे।
घर में डायनामाइट फटने से 4 बच्चे घायल: बैतूल में खेलते-खेलते ले आए थे, धमाके की आवाज से सहमा पूरा इलाका
Betul Dynamite Blast: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक हैरान करने वाली खबर आई है। जिले के मिलानपुर गांव में एक घर में डायनामाइट के फटने से वहां मौजूद 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तुरंत ही सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…