CG Chamber of Commerce Program: राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries) के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में संगठन की भूमिका को बेहद अहम बताया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संकल्प में छत्तीसगढ़ अग्रणी भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश का जीएसटी (GST) कलेक्शन देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। इसके पीछे व्यापारियों की मेहनत और सरकार की व्यापार हितैषी नीतियों का बड़ा योगदान है।
व्यापारियों के हित में सरकार ने लिए कई फैसले
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने छोटे व्यापारियों को प्राथमिकता दी है। ई-वे बिल (E-Way Bill) की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया गया है।
पेट्रोल पर वैट (VAT) में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है और 10 साल पुराने 25 हजार रुपये तक के लंबित वैट मामलों को माफ कर दिया गया है, जिससे लगभग 40 हजार व्यापारियों को राहत मिली है।
नई औद्योगिक नीति ने बढ़ाया निवेश
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नई औद्योगिक नीति (Industrial Policy) ने प्रदेश में सकारात्मक माहौल बनाया है। अब तक 4.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
नवा रायपुर (Nava Raipur) में सेमीकंडक्टर प्लांट (Semiconductor Plant) की स्थापना इसका प्रमाण है। हाल ही में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्टर मीट (Investor Meet) में देशभर के उद्यमियों ने उत्साह दिखाया।
उन्होंने चैंबर के पदाधिकारियों से अपील की कि वे राज्य सरकार की औद्योगिक नीति का प्रचार करें ताकि निवेश को और बढ़ावा मिले।
प्रदेश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) ने कहा कि राज्य का बजट 6 हजार करोड़ से बढ़कर 1.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है। देश में सबसे ज्यादा ऑटोमोबाइल (Automobile Sales) छत्तीसगढ़ में बिक रहे हैं। उन्होंने किसानों को दिए जा रहे समर्थन की भी सराहना की।
पूर्व राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने भी चैंबर की एकजुटता और व्यापारी वर्ग के योगदान की सराहना की। अग्रवाल ने गर्मियों में मठा, पना और पानी बांटने की अपील भी की।
यह भी पढ़ें: सगाई के बाद प्रेमी संग रची साजिश: भिलाई में युवक का अपहरण कर हत्या की थी योजना, नागपुर से आरोपी गिरफ्तार