Bhilai Kidnap Case: भिलाई (Bhilai) के जामुल थाना क्षेत्र में एक महीने पुराने अपहरण (Kidnap) के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस साजिश में कोई और नहीं बल्कि पीड़ित युवक की मंगेतर (Fiancée) शामिल थी, जिसने अपने प्रेमी (Lover) के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। युवती शादी के लिए मानसिक दबाव में थी, क्योंकि उसका प्रेम संबंध पहले से किसी और से चल रहा था।
शादी तय होने के बाद युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के तहत युवक को बहाने से सुनसान खेत में बुलाया गया, जहां उसकी हत्या की साजिश रची गई। हालांकि युवक ने साहस दिखाते हुए वहां से भागकर अपनी जान बचा ली।
पुलिस की फुर्ती से नागपुर से पकड़े गए आरोपी
जामुल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस को साजिश की परतें समझ में आने लगीं। एक विशेष टीम नागपुर भेजी गई, जहां से युवती का प्रेमी और उसका एक साथी गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने युवती को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने इन पर अपहरण (Kidnapping), हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) और आपराधिक साजिश (Criminal Conspiracy) की धाराओं में केस दर्ज किया है।
“मुझे मारने वाले वही थे जिन पर भरोसा था”
अपहरण से बच निकले युवक ने पुलिस को बताया कि उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर खेत में ले जाया गया था। वहां उसे बांधने की कोशिश की गई और लोहे की रॉड से हमला करने की तैयारी थी, लेकिन जैसे-तैसे वह वहां से भाग निकला और जामुल थाना पहुंचा।
युवक ने कहा कि सबसे बड़ा झटका उसे तब लगा जब उसे पता चला कि इस पूरी साजिश में उसकी मंगेतर शामिल थी, जिस पर वह भरोसा करता था।
अब आगे क्या?
फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस साजिश में और कोई भी शामिल था या नहीं।