Kondagaon News: कोंडागांव जिले में युवक कांग्रेस (Yuva Congress) उपाध्यक्ष हेमंत भोयर (Hemant Bhoyar) की मौत को लेकर जो पहले एक सड़क दुर्घटना मानी जा रही थी, वह अब हत्या साबित हो चुकी है। पुलिस की ओर से जारी शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में यह खुलासा हुआ है कि दुर्घटना के बाद भी हेमंत जीवित थे, लेकिन उनके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर जान ली गई।
हादसे की आड़ में पुरानी रंजिश
यह घटना 18 अप्रैल की है, जब हेमंत अपनी भाभी चंपी भोयर के साथ एक शादी का कार्ड बांटने कोंडागांव जा रहे थे। डोंगरीगुड़ा ढाबे के पास पीछे से तेज रफ्तार में एक कार ने टक्कर मारी। यह कार भाजपा (BJP) नेता और सोशल मीडिया प्रभारी पुरेंद्र कौशिक (Purendra Kaushik) चला रहे थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल हेमंत को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस की जांच में पलटा केस
शुरुआती जांच में इसे महज सड़क दुर्घटना माना गया था, लेकिन परिजनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संदेह के बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की। जांच में पता चला कि टक्कर जानबूझकर दी गई थी। इसके बाद आरोपी ने लोहे की पाइप से हेमंत के सिर पर हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत
इस गंभीर खुलासे के बाद पुलिस ने BJP नेता पुरेंद्र कौशिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की तफ्तीश में जुटी हुई है। पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या इस साजिश में कोई और भी शामिल था।
प्रदर्शन और जनाक्रोश
घटना से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए नेशनल हाईवे-30 को जाम कर दिया था। मांग की जा रही है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल में फर्जी डॉक्टर केस: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे ने दर्ज कराई FIR, जानें पूरा मामला