हाइलाइट्स
- भोपाल संभाग में रात का पारा गिरा
- इंदौर, उज्जैन में दिन का पारा घटा
- बड़वानी के तालुन की रात सबसे ठंडी
MP Weather Update: भोपाल (Bhopal) मौसम विभाग की ओर से 20 अप्रैल, रविवार शाम को अगले चार दिन का पूर्वानुमान (Forecast) जारी किया गया है। जिसमें मध्यप्रदेश की तीन सीमावर्ती जिलों में लू (Heat stroke) का अलर्ट (Alert) जारी किया है। इन 14 जिलों में 22 अप्रैल, 23 अप्रैल और 24 अप्रैल को गर्म हवाएं (Hot winds) चलेगी। तापमान में भी उछाल आने की संभावना है।
48 घंटे में बढ़ेगा 2 डिग्री पारा
एमपी में पिछले 24 घंटे में सीधी और शिवपुरी सबसे गर्म रहा। यहां 44 डिग्री पारा रिकार्ड किया गया। भोपाल में 40 डिग्री पारा रहा। इंदौर, उज्जैन में 39 डिग्री रहा।अगले चार दिन मध्य क्षेत्र और दो सीमावर्ती 39 जिलों का मौसम शुष्क (weather dry) रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे के मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। हालांकि उसके बाद गर्मी में तेजी (heat Speed) आएगी और करीब 1 से 2 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।
इन जिलों में रहेगा लू का असर
गुजरात (Gujarat), राजस्थान (Rajasthan) से सटे एमपी (MP) के नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर, मालवा, राजगढ़, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, श्योपुर, उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) से सटे निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना सहित मउगंज, सीधी (Sidhi) में लू का असर रहेगा।
प्रदेश के ये 9 शहर सबसे गर्म
पिछले 24 घंटे में सीधी, शिवपुरी में 44 डिग्री, सागर, नर्मदापुरम (Narmadapuram) में 42.8 डिग्री, छतरपुर के मंडला, खजुराहो (Khajuraho) में 42.6 डिग्री, नौगांव में 42.5 डिग्री और दमोह, गुना में 42.4 डिग्री पारा रिकार्ड किया गया।
इन 7 शहरों में ठंडी रही रातें
प्रदेश के बड़वानी तालुन में 21.1 डिग्री, शहडोल के कल्याणपुर में 21.2 डिग्री, बालाघाट के मलाजखंड, नर्मदापुरम के पचमढ़ी (Pachmadhi) में 22.2 डिग्री, अनूपपुर के अमरकंटक, उज्जैन (Ujjain) में 22.7 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 22.8 डिग्री पारा रहा।
ये भी पढ़ें: Summer Vacation Special: यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन की सुविधा, तिरुनेलवेली से हजरत निजामुद्दीन चलेगी
ग्वालियर में 4.1 डिग्री बढ़ा
भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर (Jablpur), शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.3 से 3.1 डिग्री तक अधिक रहा। यदि हम ग्वालियर (Gwaliar) संभाग में सामान्य से 4.1 डिग्री तक अधिक रिकार्ड किया है। वहीं उज्जैन संभाग के जिलों अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है।
भोपाल में रात का पारा गिरा
भोपाल संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान में सामान्य से 2.4 डिग्री गिरा। नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से 1.8, 2.5 डिग्री बढ़ा। जबकि रीवा, शहडोल संभागो के जिलों में सामान्य से 3.1 से 3.3 डिग्री का इजाफा हुआ।
Cheetah Project GandhiSagar Sanctuary: मालवा के जंगल में 100 साल बाद देश में पहली बार चीते की शिफ्टिंग
Cheetah Project GandhiSagar Sanctuary: एमपी में चीता प्रोजेक्ट (Cheetah Project) के दूसरे चरण के तहत 20 अप्रैल, रविवार को मंदसौर (Mandsour) जिले के गांधी सागर अभयारण्य में दो नर चीते पावक और प्रभास को छोड़ा गया। करीब 100 साल बाद अब चीतों के कदम इस जंगल में पड़े हैं। गांधीसागर में देश में पहली बार इनकी शिफ्टिंग की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…