Summer Special Tejas Superfast Train: गर्मियों की छुट्टियों का मौसम आते ही लोग अपने परिवार संग सफर की प्लानिंग करने लगते हैं, और अगर इस सफर में आराम, सुविधा और स्पीड सब कुछ एक साथ मिल जाए, तो बात ही कुछ और होती है। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की इसी जरूरत को समझते हुए एक शानदार पहल की है।
अब मुंबई से गुजरात के राजकोट तक का सफर न सिर्फ आसान बल्कि बेहद प्रीमियम और यादगार होने वाला है। 21 अप्रैल से 29 मई तक गर्मियों के दौरान एक स्पेशल तेजस सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जा रही है, जो यात्रियों को तेज रफ्तार और शानदार सुविधाओं के साथ उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी।
गर्मियों में यात्रियों को मिलेगा लग्ज़री ट्रेन का तोहफा
मुंबई सेंट्रल और राजकोट के बीच चलने वाली यह तेजस स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन न सिर्फ अपने रूट की पहली प्राइवेट ट्रेन होगी, बल्कि यह देश की उन चुनिंदा ट्रेनों में से एक है जो भारतीय रेलवे की सहायक इकाई IRCTC द्वारा संचालित की जाती है।

यह ट्रेन सप्ताह में तीन बार चलेगी और कुल 34 फेरे लगाएगी। ट्रेन नंबर 09005 मुंबई सेंट्रल से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 11:20 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 11:45 बजे राजकोट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09006 हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 6:30 बजे राजकोट से रवाना होगी और अगली सुबह 7:30 बजे मुंबई पहुंचेगी।
सफर में हवा सी रफ्तार और फ्लाइट जैसी सुविधाएं
तेजस ट्रेन को भारत की सबसे प्रीमियम ट्रेन माना जाता है, और इसके पीछे कारण भी खास हैं। पूरी तरह से एसी कोच से लैस इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच होंगे। ऑनबोर्ड एंटरटेनमेंट, वाई-फाई, एलईडी स्क्रीन, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, सीसीटीवी कैमरे, बायो टॉयलेट और हाई-क्वालिटी केटरिंग सर्विस इसे खास बनाते हैं। यानी यात्रियों को ट्रेन में ही एक फ्लाइट जैसा अनुभव मिलेगा। तेजस की औसत रफ्तार 80-110 किमी प्रति घंटा रहती है, जबकि अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।
रेलवे ने तय किया स्पेशल किराया, बुकिंग जल्द करें
चूंकि यह एक स्पेशल फेयर ट्रेन (Summer Special Tejas Superfast Train) है, इसलिए इसका किराया सामान्य ट्रेनों की तुलना में थोड़ा ज्यादा होगा, लेकिन जो लोग लग्जरी और कंफर्ट को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिए यह कीमत बिलकुल वाजिब लगेगी।
गर्मियों की छुट्टियों में यात्रा की डिमांड तेजी से बढ़ती है, ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी टिकट जल्द से जल्द बुक कर लें। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, वीरामगाम, सुरेन्द्रनगर और वानकानेर जैसे बड़े स्टेशनों पर ठहरेगी, जिससे रास्ते में कई यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा।
पहली तेजस ट्रेन से अब तक का सफर और पहचान
IRCTC द्वारा संचालित पहली तेजस ट्रेन मई 2017 में मुंबई और गोवा के बीच शुरू की गई थी। इसके बाद लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई रूट पर भी तेजस एक्सप्रेस को शामिल किया गया। ये ट्रेनें सिर्फ रफ्तार की नहीं, बल्कि अपने समय की पाबंदी और आधुनिक सुविधाओं की भी पहचान बन चुकी हैं।
खास बात ये है कि यदि ट्रेन देरी से चलती है तो यात्रियों को मुआवज़ा भी दिया जाता है, जो इसे भारत की पहली Delay Compensation Scheme वाली ट्रेन बनाती है।
इस गर्मी करें खास और यादगार यात्रा की शुरुआत
गर्मी की छुट्टियों में जब पूरा देश घूमने और घर लौटने की तैयारी में रहता है, ऐसे में तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेन का विकल्प किसी तोहफे से कम नहीं। अगर आप भी मुंबई से गुजरात की ओर सफर करने का मन बना रहे हैं, तो तेजस सुपरफास्ट ट्रेन में सफर करना एक शानदार अनुभव हो सकता है। अपने समय की पाबंदी, बेहतरीन सुविधाएं और तेज रफ्तार के साथ यह ट्रेन गर्मी की छुट्टियों को खास बना देगी।