Anand Vihar-Jogbani UP Summer Special Train: गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से बिहार के जोगबनी के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 04094/04093 वाली यह आरक्षित विशेष गाड़ी 24 अप्रैल से 10 जुलाई तक आनंद विहार से चलेगी, जबकि वापसी में 26 अप्रैल से 12 जुलाई तक जोगबनी से रवाना होगी। यात्रियों को राहत देने के साथ-साथ इस विशेष सेवा का उद्देश्य गर्मी की छुट्टियों और त्योहारों के मौसम में अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करना है।
सप्ताह में एक बार चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलाई जाएगी। आनंद विहार टर्मिनल से हर गुरुवार रात 11:55 बजे प्रस्थान करेगी, जो तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे जोगबनी पहुंचेगी। इसी तरह, वापसी यात्रा हर शनिवार सुबह 9:30 बजे जोगबनी से शुरू होकर दूसरे दिन शाम 4:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
विस्तृत समय-सारणी में कई बड़े स्टेशन शामिल
यह समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) यात्रा के दौरान गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, वाराणसी जंक्शन, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, पूर्णिया और अररिया जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इससे न सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले प्रवासी भी अपने घर आसानी से पहुंच सकेंगे।
कोच संरचना और सुविधाएं
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें 3 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 15 शयनयान और 2 एस.एल.आर. कोच शामिल हैं। इससे यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा और सीटों की संख्या भी पर्याप्त होगी।
यात्रियों के लिए सुनहरा मौका
गर्मी की छुट्टियों के दौरान उत्तर भारत में यात्रियों की संख्या में काफी इज़ाफा होता है, ऐसे में यह समर स्पेशल ट्रेन लाखों लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है। जो लोग अपने गांव या कस्बों में परिवार के साथ गर्मी बिताना चाहते हैं, उनके लिए यह ट्रेन एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है।
रेलवे द्वारा जारी की गई समय-सारणी के अनुसार सीमित दिनों के लिए यह सेवा चालू रहेगी, इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपनी टिकट की बुकिंग कर लें, जिससे यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बचा जा सके।