हाइलाइट्स
- लव जिहाद के मामले के लेकर बजरंग दल का प्रदर्शन।
- फतेहपुर जिले के हुसेनगंज थाना का किया बजरंग दल ने घेराव।
- आरोपी पर युवती का धर्म परिवर्तन और फर्जी दस्तावेज तैयार कराने का आरोप।
रिपोर्ट, रवी प्रताप सिंह, फतेहपुर
UP Love Jihad: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मवई गांव में लव जिहाद का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर बजरंग दल ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए हुसेनगंज थाने का घेराव किया। मामले में एक मुस्लिम युवक पर युवती का धर्म परिवर्तन करवाने और फर्जी दस्तावेज तैयार कराने का आरोप है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल फतेहपुर के हुसेनगंज थाना छेत्र के मवई गांव निवासी नदीम पुत्र इकबाल, जो मुंबई के बांद्रा क्षेत्र में एसी रिपेयरिंग का काम करता है। वहां उसकी पहचान मौसमी हजारिका नाम की युवती से हुई। संपर्क बढ़ने पर दोनों में प्रेम संबंध बन गए। आरोप है कि नदीम ने मौसमी का धर्म परिवर्तन कराकर उसका नया नाम अनया खान रख दिया और फर्जी आधार कार्ड भी बनवा दिया। इसके बाद वह उसे लेकर फतेहपुर स्थित अपने गांव मवई ले आया।
बजरंग दल ने किया थाने का घेराव
इस पूरे मामले की जानकारी बजरंग दल के जिला सह संयोजक धर्मेंद्र सिंह को मिली है। जिन्होंने बाद में संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी दी। इसके बाद बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विजय शंकर मिश्रा, भिटौरा प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता थाने पहुंचे और नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव किया।
मुकदमा दर्ज करने का आदेश
स्थिति बिगड़ते देख सिटी सीओ सुशील दुबे मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल पदाधिकारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने हुसेनगंज थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने और जांच शुरू करने के निर्देश भी दिए।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि मौसमी हजारिका अपने साथ 25 लाख रुपये नकद भी लाई है। हालांकि पूछताछ में युवती ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है।
फतेहपुर बजरंग दल जिला सह-संयोजक धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि, “यह लव जिहाद का सुनियोजित मामला है। आरोपी ने न केवल युवती का धर्म बदला, बल्कि फर्जी दस्तावेज भी तैयार करवाए। हम चाहते हैं कि इस मामले की गहराई से जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।”
वहीं भिटौरा प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र ने भी कहा- “हम समाज को ऐसे षड्यंत्रों से बचाने के लिए लड़ रहे हैं। थाना प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।”
PM Narendra Modi Kanpur Visit: पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी ने संभाली कमान, तैयारियों की सख्त जांच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे से पहले शहर में तैयारियों का माहौल चरम पर है। सुरक्षा से लेकर आयोजन स्थल तक, हर व्यवस्था की खुद निगरानी करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार 20 अप्रैल को कानपुर का दौरा किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें