भगवान राम की नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब लगा रहता है… राम लला की एक झलक पाने के लिए भक्त दुनिया के कोने-कोने से आते हैं और प्रभु श्रीराम के दर्शन और पूजन करते हैं… चार साल का एक बच्चा भी भगवान राम का परम भक्त है… जो मुंबई से राम का रूप धारण कर अयोध्या पहुंचा… हर कोई बच्चे को देखता ही रह गया… राम के स्वरूप में बच्चे को देखकर वहां आए श्रद्धालु भी खुश हो गए… लोगों ने बच्चे के पैर छूकर आशीर्वाद लिया…