CG Teacher Rape Case: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक स्कूली छात्रा के साथ शिक्षक और एक अन्य युवक द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता 10वीं कक्षा की छात्रा (CG Teacher Rape Case) है, लेकिन यह घटना उसके 9वीं कक्षा में पढ़ने के दौरान हुई। मामला तब उजागर हुआ जब छात्रा की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में जांच में पता चला कि वह गर्भवती है।
शिक्षक ने कई बार किया दुष्कर्म
छात्रा का आरोप है कि आत्मानंद इंग्लिश मीडियम (CG Teacher Rape Case) स्कूल में आरोपी टीचर युगल किशोर दिनकर उम्र 35 वर्ष हिंदी की कक्षाएं लेता था। उसने छात्रा से जान-पहचान बढ़ा ली। इसके बाद जब छात्रा उससे खुलकर बातें करने लगी। इसी का फायदा उठाकर शिक्षक छात्रा को बहला-फुसलाकर अलग-अलग स्थानों पर ले जाने लगा और उसके साथ कई बार जबरदस्ती रेप किया। इस बीच छात्रा की मुलाकात उसके रिश्तेदार के एक परिचित त्रिलोक आर्मो उम्र 30 वर्ष से हो गई। उसने भी दोस्ती के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में IPS के ट्रांसफर: 20 आईपीएस को किया इधर से उधर, 9 जिलों के एसपी बदले; आईजी रेंज के अफसरों का भी तबादला
परिजनों की एफआईआर पर दोनों आरोपी अरेस्ट
जब छात्रा के परिजनों को उसके गर्भवती होने का पता चला, तो उसने सारी घटना उन्हें बताई। इसके बाद परिजनों ने मरवाही और पेंड्रा थाने में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
ये खबर भी पढ़ें: Summer Vacation Special: यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन की सुविधा, तिरुनेलवेली से हजरत निजामुद्दीन चलेगी