हाइलाट्स
- तिरुनेलवेली से हजरत निजामुद्दीन तक एक ट्रीप
- बुधवार इटारसी, भोपाल, बीना से गुजरेगी ट्रेन
- यात्री एनटीइएस एप से लगाएं स्थिति का पता
Summer Vacation Special: ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक विशेष ट्रेन (Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। जो तिरुनेलवेली से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक चलेगी। जिसका इटारसी (Itarsi ), भोपाल (Bhopal) और बीना (Bina) स्टेशनों (Stations) पर हाल्ट रहेगा। इस विशेष ट्रेन का सिर्फ एक फेरा लगेगा।
जानें MP में कब, कहां हाल्ट
ट्रेन संख्या 06161 तिरुनेलवेली-हजरत निजामुद्दीन 21 अप्रैल, सोमवार को तिरुनेलवेली स्टेशन से रात 10.15 बजे रवाना होगी। जो तीसरे दिन बुधवार सुबह 11.10 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी। दोपहर 1.10 बजे तक भोपाल, दोपहर 3.30 बजे तक बीना से गुजरेगी। गुरुवार रात 2 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।
यहां रहेगा हाल्ट
ट्रेन का तिरुनेलवेली जंक्शन, कोविलपट्टी, सत्तूर, विरुधुनगर जंक्शन, मदुरै जंक्शन, डिंडीगुल जंक्शन, तिरुचिरापल्ली, वृधाचलम जंक्शन, विलुप्पुरम जंक्शन, मेलमरुवत्तूर, चेंगलपट्टू जंक्शन, तांबरम, चेन्नई एगमोर, गुडुर जंक्शन, नेल्लोर, ओंगोल, विजयवाड़ा जंक्शन, वारंगल, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी जंक्शन, भोपाल जंक्शन, बीना जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन स्टेशनों पर हाल्ट रहेगा।
यहां से पता करें ट्रेन की स्थिति
रेलवे प्रशासन ने असुविधा से बचने के लिए रेलवे पूछताछ सेवा NTES या 139 से ट्रेन की सही स्थिति पता कर सकेंगे। www.enquiry.indianrail.gov.in पर या NTES ऐप से स्थिति जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Train Cancelled List: छुट्टी पर जाने वाले यात्रियों के लिए जरुरी खबर, Bhopal से गुजरने वाली 26 ट्रेनें रहेगी निरस्त