रिपोर्ट, अनुराग श्रीवास्तव, कानपुर
हाइलाइट्स
- CM योगी का कानपुर दौरा
- परियोजनाओं का जायजा लेंगे और मेट्रो रेल में यात्रा भी करेंगे
- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों पर फोकस
CM Yogi Kanpur Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (रविवार) कानपुर के एक दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह शहर की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का जायजा लेंगे और मेट्रो रेल में यात्रा भी करेंगे। सीएम योगी का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कानपुर दौरे का कार्यक्रम
- दोपहर 12 बजे: चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, हेलीकॉप्टर से घाटमपुर स्थित नेयवेली पावर प्लांट रवाना होंगे।
- 12:40 बजे: अर्मापुर हैलीपैड पहुंचकर पनकी पावर प्लांट का निरीक्षण करेंगे।
- 1:30 बजे: हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे।
- 1:50 बजे: नयागंज मेट्रो स्टेशन का जायजा लेने के बाद मेट्रो से रावतपुर स्टेशन तक यात्रा करेंगे।
- शाम 4 बजे तक: विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों पर फोकस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का भी आकलन करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने पहले ही सभी स्थानों का निरीक्षण कर लिया है।
कानपुर मेट्रो का संचालन और भविष्य की योजनाएं
कानपुर मेट्रो का विस्तार और संचालन प्रमुख एजेंडे में शामिल है। सीएम योगी मेट्रो सेवा की समीक्षा करने के साथ-साथ यात्रियों की सुविधाओं का भी जायजा लेंगे।
UP Weather Update: गोरखपुर-प्रयागराज समेत पूर्वी-मध्य यूपी में हल्की बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पूर्वी और मध्य यूपी के कई जिलों में 20 अप्रैल तक हल्की बारिश और आंधी की संभावना है। गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, आगरा और झांसी समेत कई शहरों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है, जबकि कुछ क्षेत्रों में उमस की स्थिति बनी हुई है। पढ़ने के लिए क्लिक करें