फिल्म ‘फुले’ के खिलाफ ब्राह्मणों की नाराजगी पर तिलमिला उठे अनुराग कश्यप, दिया ये विवादित बयान
फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप इन दिनों फिल्म ‘फुले’ को लेकर चर्चा में हैं…फिल्म की रिलीज में हो रही देरी और ‘फुले’ को लेकर बवाल कर रहे ब्राह्मण समुदाय और सेंसर बोर्ड पर कश्यप ने निशाना साधा है….वहीं अनुराग ने एक यूजर को गुस्से भरा जवाब दिया है, जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है…अनुराग ने ब्राह्मणों से यह तय करने के लिए कहा कि भारत में जातिवाद है या नहीं। अनुराग ने सवाल किया, ‘धड़क 2 की स्क्रीनिंग के दौरान, सेंसर बोर्ड ने हमें बताया कि मोदीजी ने भारत में जाति व्यवस्था को खत्म कर दिया है। इसी आधार पर, ‘संतोष’ को भी भारत में रिलीज़ नहीं किया जा सका। अब, ब्राह्मण ‘फुले’ पर आपत्ति कर रहे हैं। अनुराग ने लिखा- भाई, अगर जाति व्यवस्था नहीं है तो आप ब्राह्मण कैसे हो सकते हैं? आप कौन हैं? आप क्यों परेशान हो रहे हैं?’…इसी पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए जो लिखा वो और कश्यप ने जो रिप्लाई दिया है वो आप खुद ही पढ़ लीजिए…