हाइलाइट्स
- कोंडागांव में गरमाया सियासी पारा
- कांग्रेस नेता हेमंत भोयर की सड़क हादसे में मौत
- भाजपा नेता पुरेंद्र कौशिक की कार से टक्कर में मौत
Kondagaon Congress Leader Death: कोंडागांव जिले में शुक्रवार दोपहर उस समय तनाव फैल गया जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर भाजपा नेता पुरेंद्र कौशिक (Purendra Kaushik) की कार से टक्कर में युवा कांग्रेस (Youth Congress) नेता हेमंत भोयर (Hemant Bhoyar) की मौत हो गई। यह घटना जिला अस्पताल के सामने हुई, जहां ट्रैफिक अधिक रहता है।
पहले दर्ज हुई थी हादसे की एफआईआर
पुलिस ने पहले इसे एक सामान्य दुर्घटना बताया। प्राथमिक रिपोर्ट में आईपीसी की धारा 279 और 304 के तहत केस दर्ज किया गया, जिसमें वाहन की तेज रफ्तार और नियंत्रण खोना कारण बताया गया।

पत्नी के बयान ने पलट दी केस की दिशा
रात में मृतक की पत्नी सीमा भोयर (Seema Bhoyar) थाने पहुंचीं और दावा किया कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई हत्या है। उनके आरोपों के आधार पर रविवार सुबह पुलिस ने भाजपा नेता पर हत्या की धारा 302 और साझा इरादे की धारा 34 के तहत नया केस दर्ज किया।
कांग्रेस का प्रदर्शन और सड़क जाम
एफआईआर के बाद गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ता, स्थानीय ग्रामीण और मृतक के परिजन सड़कों पर उतर आए। जिला अस्पताल के सामने इंजन-ऑयल क्रॉसिंग पर करीब एक घंटे तक चक्का जाम किया गया। “हत्या नहीं दुर्घटना नहीं” और “न्याय दो” जैसे नारे लगाए गए।
मोहन मरकाम ने जताई साजिश की आशंका

प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व मंत्री मोहन मरकाम (Mohan Markam) ने इस घटना को राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जानबूझकर हमारे कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा।
प्रशासन पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों और कांग्रेस नेताओं ने पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि पुलिस शुरुआत में भाजपा नेता को बचाने की कोशिश कर रही थी। अब मांग की जा रही है कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर निष्पक्ष जांच की जाए।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर हाईकोर्ट का अहम फैसला: आपसी सहमति से तलाक के बाद भी पत्नी को मिलेगा गुजारा भत्ता, यह पति की नैतिक जिम्मेदारी