हाइलाइट्स
- अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, “करणी सेना नहीं, ये योगी सेना है
- हमला “योगी सेना” द्वारा किया गया है जिसे सरकारी फंडिंग मिली
- सोची-समझी साजिश है दलित दूल्हे की पिटाई और दलित हत्या
Rana Sanga Controversy Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हुए हमले को लेकर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह हमला “योगी सेना” द्वारा किया गया है जिसे सरकारी फंडिंग मिल रही है।
हिटलर शैली की सेना
अखिलेश ने आरोप लगाया कि “जिस तरह हिटलर सेना रखता था, उसी तरह ये योगी सेना लोगों को डरा रही है” उन्होंने कहा कि यह हमला पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों (PDA) को डराने की सोची-समझी साजिश है दलित दूल्हे की पिटाई और दलित हत्या के मामलों को जोड़ते हुए सरकार पर निशाना साधा।
आगरा में भी अतिरिक्त फोर्स तैनात
अखिलेश के दौरे से पहले ही प्रशासन ने हरीपर्वत चौराहे से स्पीड कलर लैब तक सख्त सुरक्षा व्यवस्था की थी आगरा में भी अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई थी सपा कार्यकर्ताओं द्वारा किसी भी हंगामे को रोकने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई थी ।
ताकत दिखाने नहीं आया हूं- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि जिस समय सांसद सुमन के यहां आने का फैसला लिया, तभी साफ किया कोई प्रदर्शन नहीं करना है। कोई ताकत नहीं दिखाई है। अपनी पार्टी के नेता के घर जाना है, जो जा रहा हूं।
Prayagraj Kumbh Mela Tent: महाकुंभ टेंट सिटी बनाने वाली लल्लूजी एंड संस के गोदाम में भीषण आग, सेना की ली गई मदद
महाकुंभ मेले में टेंट सिटी बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी ‘लल्लूजी एंड संस’ के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भयावह है कि इसे नियंत्रित करने के लिए सेना को बुलाया गया है और फायर ब्रिगेड के कर्मियों के शरीर पर छाले पड़ गए हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें